बाजार में बरकरार है मोदी जैकेट का क्रेज
जागरण संवाददाता,रेवाड़ी: सर्दी की दस्तक के साथ बाजारों में मोदी जैकेट की लोकप्रियता लोगों के सिर चढ़क
जागरण संवाददाता,रेवाड़ी: सर्दी की दस्तक के साथ बाजारों में मोदी जैकेट की लोकप्रियता लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। शहर के शोरूमों से लेकर दुकानों में मोदी जैकेट उपलब्ध है। व्यापारियों का कहना है कि बाजार में इस जैकेट की मांग कम होने की बजाय लगातार बढ़ रही है।
600 रुपये से शुरूहै कीमत
बाजारों में यह जैकेट पहले भी मौजूद थी, लेकिन इसका नाम नेहरू जैकेट था। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऐसी ही जैकेट पहनने के कारण पिछले वर्ष युवाओं में इसको लेकर खूब क्रेज नजर आया। बिहार विधानसभा चुनाव के बाद देश का राजनीतिक पारा भले ही काफी बदल हो गया हो, लेकिन जैकेट की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। बाजार में यह 600 रुपये से लेकर 2000 रुपये कीमत में उपलब्ध है।
हर उम्र के ग्राहक कर रहे पसंद
पिछले वर्ष इस जैकेट के खरीददारों में युवा काफी अधिक थे। इसकी वजह से यह जैकेट हर उम्र के युवाओं के साइज में उपलब्ध कराई गई थी। इस बार भी युवाओं के साथ हर उम्र के लोगों में इसका काफी क्रेज बना हुआ है।
---------------
पहले भी जैकेट बाजार में उपलब्ध था, लेकिन उस समय इसका नाम नेहरू जैकेट था। पीएम नरेंद्र मोदी के इस जैकेट में नजर आने के कारण इसका क्रेज बहुत अधिक बढ़ा है। अब हर उम्र के लोग इन जैकेटों के खरीददार है।
-कीर्ति यादव, व्यापारी।
-----------------
मोदी जैकेट का क्रेज अभी भी कम नहीं हुआ है। हर उम्र के लोग इस जैकेट को खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं जिससे इनकी मांग भी काफी बनी हुई है।
-मुकेश यादव, व्यापारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।