Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत स्कूल कांड : सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़, प्रिंसिपल फरार

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 23 Sep 2017 10:14 AM (IST)

    पानीपत के मिलेनियम स्‍कूल में चाैथी की छात्रा से दुष्‍कर्म के प्रयास का मामला शांत नहीं हो रहा है। इस मामले की जांच में पता चला है कि घटना की सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ की गई है।

    पानीपत स्कूल कांड : सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़, प्रिंसिपल फरार

    जेएनएन, पानीपत। यहां के द मिलेनियम स्कूल में चौथी कक्षा की बच्ची से दुष्कर्म प्रयास और उस पर हमला के मामले में केस दर्ज होने के बाद प्रिंसिपल अमिता कोचर फरार हो गई है। इसके साथ ही जांच में स्‍कूल में लगे सीसीटीवी की फुटेज से छेडछाड़ का खुलासा हुअा है। इस मामले में स्‍कूल के पांच कर्मियों पर भी केस दर्ज किए जाने की तैयारी है। प्रिंसिपल के कार्यालय को सील कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि स्‍कूल के शौचालय में चौथी कक्षा की छात्रा पर किसी ने हमला किया और दुष्‍कर्म करने की कोशिश की। उसने उसके शरीर को बुरी तरह नोंच डाला। बच्‍ची रोती हुई भागी और स्‍कूल के शिक्षकों को बताया। आरोप है कि स्‍कूल प्रबंधन ने मामले को रफा दफा करने की कोशिश की। इस मामले के खुलासे के बाद हंगामा हो गया। इस मामले में स्‍कूल के एक स्‍वीपर को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

    स्‍कूल में जांच करतीं हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन ज्योति बैंदा।

    इस मामले की जांच के लिए हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन ज्योति बैंदा शुक्रवार को स्कूल पहुंची। करीब सात घंटे तक स्कूल का चप्पा-चप्पा खंगाला। बैंदा ने पुष्टि की कि इस मामले में स्कूल की सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ हुई है। करीब तीन मिनट की फुटेज को हटाया गया है। घटना वाले दिन का ड्यूटी रजिस्टर नहीं दिखाने पर प्रधानाचार्या का कक्ष (कार्यालय) सील कर दिया गया। फुटेज डिलीट करने के आरोप में आइटी के दो कर्मियों और केस को छिपाने के आरोप में तीन शिक्षिकाओं पर केस दर्ज हो सकता है।

    बच्ची से दुष्कर्म प्रयास की जांच करने पहुंची राज्‍य बाल संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन

    दूसरी अोर, इस मामले को लेकर अभिभावकों का गुस्‍सा शांत नहीं हाे रहा है। अभिभावकों ने महिला थाने में हंगामा करते हुए प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की मांग की। बताया जाता है कि अपने खिलाफ मामला दज्र किए जाने के बाद प्रिंसपिल फरार हो गई हैं।

    यह भी पढ़ें: हनी के पूर्व पति ने खोले डेरा के राज, कहा- गुरमीत व हनीप्रीत के बीच शर्मनाक रिश्‍ता

    ज्योति बैंदा नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सुमन भानखड़, डीएसपी विद्यावती व महिला एंव बाल विकास विभाग की डीपीओ सरला यादव के साथ स्‍कूल पहुंचीं। बैंदा ने सबसे पहले प्रिंसिपल अमिता कोचर के बारे में  पूछा। स्कूल स्टाफ ने बताया कि वह अस्पताल में एडमिट हैं। इसके बाद घटना वाले दिन का ड्यूटी रजिस्टर मांगा तो उन्होंने प्रधानाचार्या के ऑफिस में बंद होने की बात कही। इस पर बैंदा ने तत्काल प्रभाव से प्रधानाचार्या का ऑफिस सील करा दिया।

    इसके बाद उन्‍होंने घटना के समय की करीब दो घंटे की सीसीटीवी फुटेज को कई बार देखा गया। बैदा ने बताया कि करीब 3-4 मिनट की फुटेज काटी गई है। निरीक्षण के बाद बैंदा ने माना कि स्कूल सुरक्षा मानकों पर कहीं खरा नहीं उतरता। कई स्कूल बसें प्राइवेट व मानकों की अपेक्षा कम सीटर हैं। स्कूल की चहारदीवारी छोटी है और सीसीटीवी कैमरे भी पर्याप्त संख्या में नहीं हैं।

    दावत उड़ा रहा था स्टाफ

    पीडि़त छात्रा की मौसी द मिलनियम में शिक्षिका हैं। उन्‍होंने बताया कि सुबह वह स्कूल पहुंची तो एक कमरे में स्कूल के टीचर दीपक, जतिन, मनोज व प्रतीक के अलावा प्रबंधन से जुड़े आदित्य, इंदिवर, अर्पणा व जसप्रीत आदि दावत उड़ा रहे थे। सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ करने वाले आइटी के दो कर्मचारी भी वहां बैठे थे।

    ------

    गिरफ्तार स्वीपर तरुण पुलिस रिमांड पर

    पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार स्कूल के स्वीपर तरुण कुमार को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान घटनास्थल की निशानदेही, घटना में कौन-कौन शामिल हैं और अन्य पूछताछ की जाएगी। हालांकि प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी गलती के लिए माफी मांग कर कह रहा कि अबकी बार माफ कर दो। भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी।

    यह भी पढ़ें: पानीपत के स्कूल के शौचालय में बच्‍ची से हिंसा व दुष्कर्म के प्रयास में स्वीपर गिरफ्तार