Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    125 लोगों के दुष्कर्म की शिकार हुई छात्रा ने दी आत्महत्या की धमकी

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 18 Apr 2017 07:41 PM (IST)

    125 लोगों द्वारा दुष्कर्म की शिकार हुई असम की किशोरी ने आत्महत्या की धमकी दी है। अनाथालय प्रबंधन का कहना है कि किशोरी मनोवैज्ञानिक रूप से परेशान है।

    125 लोगों के दुष्कर्म की शिकार हुई छात्रा ने दी आत्महत्या की धमकी

    जेएनएन, पानीपत। 3 अप्रैल को देह व्यापार रैकेट के चंगुल से छूटी असम निवासी किशोरी ने आत्महत्या की धमकी दी है। उसकी धमकी से सौंधापुर स्थित बाल अनाथालय प्रबंधन और पुलिस-प्रशासन सहम गया है। आनन-फानन में किशोरी को उसके गृह जनपद गुवाहाटी भेजने की तैयारी कर ली गई है। छात्रा ने बताया था कि लगभग 125 लोगों के हवस की शिकार बन चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनाथालय प्रबंधन की मानें तो किशोरी कई बार आत्महत्या की धमकी दे चुकी है। मंगलवार को बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन सुमन सूद ने माडल टाउन थाना प्रभारी अमित कुमार को बुलाकर स्थिति से अवगत कराया। पुलिस से जांच प्रगति रिपोर्ट भी मांगी गई। पुलिस से हरी झंडी मिलते ही चेयरपर्सन ने किशोरी को उसके गृह जनपद भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

    बता दें कि असम के गुवाहाटी जनपद निवासी 15 वर्षीय छात्रा अपनी 20 वर्षीय सहेली के साथ दिल्ली घूमने आई थी। आरोप है कि वह उसे दिल्ली के निहाल विहार निवासी राजू मामा के घर छोड़कर रफूचक्कर हो गई। राजू उसे रेलवे स्टेशन ले गया और 15 हजार रुपये में आरती को बेच दिया।

    आरती उसे लेकर जाटल रोड स्थित चौधरी अस्पताल के पीछे एक मकान में लेकर पहुंची, जहां वह देह व्यापार का धंधा करवाती थी। 3 अप्रैल को वह उसके चंगुल से छूटकर बस स्टैंड पहुंची, जहां रोडवेज कर्मचारी की मदद से उसे सिटी थाना ले जाया गया। बाद में बाल कल्याण समिति ने उसे बाल अनाथालय सौंधापुर भेज दिया था। 4 अप्रैल से वह अनाथालय में रह रही है।

    मनोवैज्ञानिक दवाब में है किशोरी

    बताया गया है कि किशोरी मनोवैज्ञानिक दवाब में है। छोटी सी उम्र में इतनी विपत्ति झेलना, पुलिस की बार-बार पूछताछ और ठिकानों निशानदेही के लिए उसे शहर में घुमाने से वह परेशान है। उधर, सूचना के बावजूद अभी तक परिजनों ने उसकी सुध नहीं ली, इससे भी वह विचलित है। पिछले कई दिन से वह भोजन भी कम खा रही है।

    सात लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

    किशोरी से देह व्यापार कराने मामले में आरके पुरम की आरती, जितेंद्र वर्मा सहित सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मुख्य आरोपी दिल्ली के राजू और तहसील कैंप का नरेंद्र उर्फ काला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। किशोरी ने आरोप लगाया था कि उसके साथ 45 दिन में 100 से ज्यादा लोगों ने दुष्कर्म किया है।

    परिजनों की होगी काउंसलिंग

    बाल कल्याण समिति, पानीपत की चेयरपर्सन सुमन सूद का कहना है कि किशोरी को उसके गृह जनपद गुवाहाटी भेजने के लिए जल्द रेल के टिकट कराए जाएंगे। वहीं की बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया जाएगा। समिति किशोरी व उसके परिजनों की काउंसलिंग करेगी। परिजन साथ नहीं ले गए तो किशोरी को वहीं अनाथालय में भेज दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: विदेश से लौटी युवती को पति से मिला धोखा, होटलों में रखकर देता रहा चुपके से नशा