Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्दनाक, मां ने छह माह की बच्ची को जहर देकर मारा, फिर खुद कर ली आत्महत्या Panipat News

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 30 Aug 2019 02:09 PM (IST)

    जींद के नरवाना कस्बे के हरनामपुरा गांव में छह माह की बच्ची को जहर देकर महिला ने आत्महत्या कर ली है। परिजनों का आरोप है कि महिला ने दहेज प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या की।

    दर्दनाक, मां ने छह माह की बच्ची को जहर देकर मारा, फिर खुद कर ली आत्महत्या Panipat News

    पानीपत/जींद, जेएनएन। जींद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने छह माह की मासूम बेटी को जहर देकर मार डाला। बाद में खुद जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। मामला जींद के नरवाना कस्बे के हरनामपुरा गांव का है। महिला के मायका पक्ष के लोग ससुरालीजनों पर प्रताडि़त करके आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैथल जिले के गांव जखौली निवासी सुरेश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी भतीजी 23 वर्षीय मंजू की शादी गत 12 मार्च 2018 को गांव हरनामपुरा वासी मनदीप के साथ हुई थी। इस दौरान उसने एक बच्ची साहनवी को जन्म दिया। शादी  के बाद से ही उसे प्रताडि़त किया जाता था। 

    भतीजी ने फोन पर बताई थी तंग करने की बात 
    मृतका के चाचा सुरेश ने बताया कि वीरवार सुबह उसकी भतीजी मंजू का फोन आया कि उसने ससुरालजनों से तंग कर रहे हैं। बाद में उनको पता चला कि मंजू ने अपनी बेटी के साथ जहरीले पदार्थ निकल लिया। 

    आत्महत्या को मजबूर करने में इन पर आरोप
    आत्महत्या करने के पीछे उसकी सास माया, ससुर सुभाष और दो ननद पूनम, अंजू का हाथ है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सदर थाना एसएचओ राजेश कुमार सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और आवश्यक जानकारी जुटाई। 

    सास-ससुर खेतों में काम करने गये थे
    जब विवाहिता मंजू ने अपनी बेटी साहनवी को जहर पिलाकर आत्महत्या की। उस समय उसके ससुर सुभाष व सास माया खेतों में काम करने गए हुए थे। जबकि दोनों ननद अपने ससुराल में थी। मृतका के परिजनों ने कहा कि आत्महत्या करने में उसके पति मनदीप का हाथ नहीं हैं।