Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के 100 से ज्यादा कांवड़िये गंगोत्री में फंसे

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2016 08:20 AM (IST)

    गंगोत्री के पास रास्ते पर पहाड़ गिरने से पानीपत सहित प्रदेशभर के सौ से ज्यादा कांवडिय़े फंस गए हैं। जानें कैसे की जा रही मदद, कौन बना है इस विपदा में उनका संकटमोचन ?

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, पानीपत। गंगोत्री के पास रास्ते पर पहाड़ गिरने से पानीपत सहित प्रदेशभर के सौ से ज्यादा कांवडिय़े फंस गए हैं। सभी के सुरक्षित हाेने की खबर है। इस बारे में सूचना मिलने से फंसे हुए कांवडि़यों के परिवार में चिंता है। फिलहाल, सेना के हेलीकॉप्टर से राशन व अन्य मदद की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, 25 जुलाई को पानीपत के हरि सिंह चौक के सुनील, अशोक, सुनील, सोनू, रविंद्र, प्रताप, विकास, अजय, बलजीत नगर के राकेश, नरेंद्र, कुटानी रोड के सूरज औक संजय गोमुख से डाक कांवड़ लेकर चले थे। इसी दौरान गंगोत्री के पास सड़क पर पहाड़ गिर गया। इससे रास्ता अवरुद्ध हो गया। बता दें कि कांवडिय़ों से उनके परिजनों का संपर्क टूट गया है।

    देखें तस्वीरें : कांवड़ यात्रियों से शिवमय हुआ हरियाणा

    अगले तीन दिन तक रास्ता खुलने की संभावना

    हरिसिंह चौक के बलवंत फौजी ने बताया कि उसका बेटा सुनील विजय नगर के कई युवकों के साथ गोमुख से कांवड़ लेने गया था। सुनील से मोबाइल फोन पर बात हुई है। उसने बताया कि आइटीबीपी के जवान सड़क पर गिरे पहाड़ को हटाने में जुटे हैं। संभावना है कि 60 घंटे में सड़क पर गिरे पहाड़ को हटा दिया जाएगा। इसके बाद ही वे घर लौटेंगे।

    दिक्कत आई तो सोमवार को लेंगे स्थानीय प्रशासन की मदद

    उनके साथ कैथल का बिजेंद्र, रवींद्र, राका, रोहतक व अन्य कई जिलों के कांवडिय़े भी हैं। वार्ड-5 के पार्षद जयकुंवार बिंदल ने बताया कि कई गंगोत्री में फंसे कई कांवडिय़े उसके वार्ड के हैं। उनसे फोन पर बात की गई है। फिलहाल वे सुरक्षित हैं। अगर कोई दिक्कत आई तो सोमवार को प्रशासन से मदद मांगी जाएगी।

    हरियाणा की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें