रेलिंग से टकराकर तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे, एक की मौत व दो घायल
स्विफ्ट डिजायर कार तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ रही थी। इसी दौरान जब यह वाटिका गार्डन के पास पहुंची तो भीषण हादसे का शिकार बनी। ...और पढ़ें

जेएनएन, पानीपत। शहर में एक भीषण सड़क हादसे में एक कार के परखच्चे उड़ गए। जिसके चलते कार सवार एक युवक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक स्विफ्ट डिजायर कार तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ रही थी। यह होटल लीजैम के सामने फ्लाईअोवर पर ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान यह अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई और भीषण हादसे का शिकार बनी। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पंजाब के जिला रोपड़ के गांव मुकारी के दर्शन सिंह पुत्र संतराम के तौर पर हुई है।

सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त कार।
जबकि उसके ताऊ के पुत्र जगतार सिंह और भाभी दलजीत कौर घायव हो गए। ग्रिल से टकराने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को संभाला और अस्पताल पहुंचाने में मदद की। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर मौजूद लोगों से जानकारी ली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।