चुनावी रंजिश में की थी सरपंच की हत्या, अदालत ने 17 दोषियों को सुनाई उम्रकैद
2014 में हथवला के पूर्व संरपंच की चुनावी रंजिश में हत्या कर दी गई थी। अदालती प्रक्रिया के बाद वीरवार को दोषिकों यो कोर्ट ने उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई।
जेएनएन, पानीपत। समालखा के गांव हथवाला के सरपंच की हत्या के मामले में 17 दोषियों को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शशिबाला की अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। इससे पहले सरपंच की जनवरी 2014 में हुई नृशंस हत्या के अभियुक्तों को अदालत ने दोषी करार दिया था। सरपंच की हत्या चुनावी रंजिश के चलते की गई थी।
अभियोजन पक्ष के मुताबिक हथवाला निवासी जयभगवान ने 1 जनवरी, 2014 को थाना समालखा में शिकायत दी थी। उसने बताया था वह छोटे भाई सरपंच नीरज त्यागी, डिकाडला गांव निवासी पवन व बिलासपुर निवासी जसवंत के साथ समालखा से शाम करीब चार बजे पोलो कार में घर लौट रहा था। समालखा से करीब 9 किलोमीटर दूर डिकाडला गुरुकुल के पास 1 जनवरी, 2014 को 18 से अधिक लोगों ने नीरज त्यागी उर्फ टाटू की कार को पहले कैंटर से टक्कर मारी। कैंटर को हथवाला निवासी राहुल चला रहा था और बच्ची साथ बैठा था।
यह भी पढ़ें: रेयान स्कूल के मालिक सहित तीन को हाई कोर्ट से राहत, गिरफ्तारी पर रोक
सोमदत्त, उसके पुत्र दीपक, टिंकू सहित करीब 16 हथियारबंद लोग कैंटर से उतरे और लाठी, सरिये व धारदार हथियारों से सरपंच हमला बोल दिया। सरपंच गंभीर रूप से घायल हुआ था और अस्पताल ले जाते समय नीरज ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। शिकायतकर्ता ने पंकज, ऱिंकू, शशि, राहुल, ओमवीर, नीरज, मोहित, मुकेश, दीपक, ललित, मनोज, दीपक उर्फ बच्ची, अमित, सोमदत्त, मालदेव व प्रदीप के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।