Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाट आंदोलन में घिरा पानीपत

    By Edited By:
    Updated: Fri, 19 Feb 2016 12:59 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, पानीपत : जाट आरक्षण की मांग लेकर बृहस्पतिवार को पानीपत के आसपास भी कई जगहों पर जाम

    जागरण संवाददाता, पानीपत : जाट आरक्षण की मांग लेकर बृहस्पतिवार को पानीपत के आसपास भी कई जगहों पर जाम लगा दिया गया। लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। बीमार मरीजों को पीजीआइ के बदले करनाल रेफर किया गया। जगह पुलिस बल तैनात कर दिए गए। वहीं, शाहपुर में जाम लगाए जाने पर 172 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाट आरक्षण की लपट और तेज हो गई। आंदोलन समर्थकों ने सुबह में नहर के पास बिंझौल मोड़ पर जाम लगा दिया। दोपहर बाद डाडोला, रिसालू, निंबरी, ऊझा रोड व उग्राखेड़ी जाने वाले मार्ग में भी जाम लगाया। मतलौडा के शेरा में मार्ग पर पेड़ रख दिए। शाहपुर, इसराना व नौल्था में जाम लगा है। जाम के चलते परिवहन विभाग को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जींद व रोहतक मार्ग पर बसों की आवाजाही बंद जैसी रही। हरिद्वार व स्थानीय रुट पर भी परिचालन प्रभावित हुआ। रास्ता जाम कर देने से सबसे ज्यादा परेशानी सिविल अस्पताल में भर्ती मरीजों को हुई। गंभीर रूप से बीमार मरीजों को करनाल ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया। सुबह 10:30 बजे खुखराना व मतलौडा स्टेशन के बीच 13007 अप हावड़ा कालका एक्सप्रेस को रोक दिया गया। पैसेंजर को बसों में सवार कर पानीपत स्टेशन लाया गया। फाटक संख्या 42 सी पर देर शाम तक 50-60 लोग धरने पर बैठे रहे। रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।