उपराष्ट्रपति चुनाव में वेंकैया नायडू बिना मांगे मिला इनेलो का समर्थन
राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद को समर्थन के बाद अब इनेलो ने उपराष्ट्रपति चुनाव में वेंकैया नायडू को बिन मांगे समर्थन दे दिया है।
जेएनएन, चंडीगढ़। राष्ट्रपति चुनाव में राजग प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को अपने दरवाजे पर आने के लिए मजबूर करने वाले इनेलो ने उपराष्ट्रपति चुनाव में वेंकैया नायडू को बिन मांगे समर्थन दे दिया है। विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय चौटाला ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला से चर्चा के बाद राजग उम्मीदवार को समर्थन की घोषणा कर दी।
चौटाला ने कहा कि नायडू से इनेलो के पुराने पारिवारिक संबंध हैं। वेंकैया स्वयं एक किसान परिवार से आते हैं और उन्होंने हमेशा गरीब, किसान, मजदूर की आवाज उठाई। सांसद दुष्यंत चौटाला स्वयं उनका नामांकन पत्र भरवाने के लिए साथ गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रहते वेंकैया नायडू ने हरियाणा की दिल खोलकर मदद की थी।
यह भी पढ़ें: अमित शाह 2 अगस्त से हरियाणा के तीन दिवसीय दौरे पर
गायों की मौत के दोषियों पर हो कार्रवाई
कुप्रबंधन के कारण कुरुक्षेत्र की गोशाला में कई गायों की मौत पर इनेलो ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विपक्ष के नेता अभय चौटाला ने कहा कि सरकार की अनदेखी के कारण ऐसा हुआ।
यह भी पढ़ें: गोरी मेम के चक्कर में पड़ा हरियाणे का 'ताऊ', मोटी रकम गंवाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।