Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाट नेताओं और मंत्रियों की कमेटी के बीच पानीपत में वार्ता

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 16 Mar 2017 09:47 AM (IST)

    हरियाणा के वरिष्‍ठ मंत्री रामबिलास शर्मा के नेतृत्‍व वाली कमेटी जाट नेताओं से बृहस्‍पतिवार को पानीपत में वार्ता करेगी।

    जाट नेताओं और मंत्रियों की कमेटी के बीच पानीपत में वार्ता

    जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार बृहस्‍पतिवार को जाट आंदाेलनकारियों के नेताआें से वार्ता करेगी। हरियाणा सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री राम‍बिलास शर्मा के नेतृत्‍व में तीन सदस्‍यीय कमेटी जाट नेताआें से बातचीत करेगी। वार्ता पानीपत रिफाइनरी में होगी। कमेेटी के अन्‍य दो सदस्‍य सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी तथा मुख्य संसदीय सचिव डा. कमल गुप्ता हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्‍य के गृह सचिव रामनिवास ने य जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि आंदोलनकारियों से बातचीत के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। बता दें कि इससे पहले अधिकारियों की कमेटी के साथ जाट नेताओं की पानीपत में वार्ता हाे चुकी है। दो दौर की वार्ता के बाद अभी तक जाट आंदोलन को लेकर गतिरोध कायम है।

    रामबिलास शर्मा के नेतृत्‍व वाली कमेटी की जाट नेताओं के बीच उस समय वार्ता हो रही है जब आंदोलनकारी 20 मार्च को दिल्ली कूच करने और संसद का घेराव की तैयारी कर रहे हैं। वार्ता में जाटों के दिल्‍ली कूच और आंदोलनकारियों की मांगों के बारे में चर्चा होगी1

    वार्ता में पांच अधिकारियों की पहले से बनी कमेटी के सदस्य भी शामिल होंगे। गृह सचिव ने बताया कि जाट नेताओं को बातचीत का न्योता दिया गया है। राम निवास ने कहा कि कल की बैठक सकारात्मक होनेे की उम्‍मीद है। इसके साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था बनी रहे, यह  सरकार की प्राथमिकता है।

    उन्‍होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी संसाधन मौजूद। सरकार चाहती है कि प्रदेश में शांति बनी रहे अौर इसमें किसी तरह की ढील नहीं दी जा सकती है। बातचीत के लिए एडीजीपी मोहम्मद अकील की आेर से अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय महासचिव अशोक बल्हारा को बातचीत का न्यौता मिला है।