Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचकूला हिंसा के बाद निलंबित किए गए आइपीएस अशोक कुमार बहाल

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 07 Oct 2017 09:31 PM (IST)

    पंचकूला हिंसा के बाद निलंबित किए गए आइपीएस अशोक कुमार को बहाल कर दिया गया है। हालांकि अभी उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का अंतिम फैसला लंबित है।

    पंचकूला हिंसा के बाद निलंबित किए गए आइपीएस अशोक कुमार बहाल

    जेएनएन, चंडीगढ़। जाट आरक्षण आंदोलन के बाद हटाए गए पुलिस अफसरों की बहाली के बाद प्रदेश सरकार ने अब पंचकूला हिंसा मामले में कदम वापस खींचे हैं। हिंसा रोकने में असफल रहने के आरोप में निलंबित वर्ष 2007 बैच के आइपीएस अशोक कुमार की सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से अंबाला में एचएपी की प्रथम बटालियन का कमांडेंट लगाया गया है। इससे पहले एसपी अभिषेक जोरवाल अतिरिक्त रूप से यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे। हालांकि अशोक कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का अंतिम फैसला अभी लंबित रहेगा।

    बता दें, 25 अगस्त को साध्वियों से दुष्कर्म में डेरामुखी गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराने के बाद पंचकूला में हुई हिंसा का ठीकरा तत्कालीन डीसीपी अशोक कुमार पर फोड़ा गया था। सरकार ने हिंसा के अगले ही दिन उन्हें निलंबित कर दिया था।

    यह भी पढ़ेंः हनीप्रीत का डमी काफिला बना पुलिस ने दिया चकमा