Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा सरकार ने कहा, सुरजेवाला को और सुरक्षा की जरूरत नहीं

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2016 09:51 AM (IST)

    सुरक्षा के लिए याचिका दायर पर रणदीप सुरजेवाला को झटका लगा है। हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में कहा कि सुरजेवाला को और सुरक्षा की जरूरत नहीं है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री रणदीप सुरजेवाला को और सुरक्षा देने से हरियाणा सरकार ने साफ मना कर दिया है। सुरजेवाला की ओर से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सरकार ने कहा है कि उन्हें पहले से पर्याप्त सुरक्षा मुहैया है। इससे ज्यादा सुरक्षा देने की जरूरत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वही, केंद्र सरकार ने इस मामले में जवाब देने के लिए हाई कोर्ट से कुछ और समय दिए जाने की मांग की है। हाई कोर्ट ने इस जानकारी को रिकॉर्ड में लेते हुए मामले की सुनवाई स्थगित कर दी है।

    पढ़ें : सुरजेवाला ने गैंगस्टर सुरेंद्र ग्योंग से बताया जान को खतरा, हाई कार्ट से मांगी सुरक्षा

    अभी Y श्रेणी की सुरक्षा है सुरजेवाला के पास

    हाईकोर्ट में प्रदेश सरकार की ओर से पुलिस अधीक्षक (सिक्योरिटी) सुरिंदर सिंह ने अपने जवाब में कहा कि सुरजेवाला को अभी 'Y' केटेगरी की सुरक्षा हासिल हैं । उनकी सुरक्षा में 11 पुलिस कर्मी हमेशा तैनात रहते हैं। दूसरी तरफ राज्य के अन्य विधायकों को महज दो सुरक्षाकर्मी ही मिलते हैं। ऐसे में सुरजेवाला का यह कहना कि उन्हें प्रयाप्त सुरक्षा नहीं दी जा रही है बेबुनियाद है।

    सुरजेवाला ने बताया है गैंगस्टर ग्योंग से जान का खतरा

    सुरजेवाला ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कुख्यात गैंगस्टर सुरेंद्र ग्योंग से अपनी जान को खतरा बताया है। इसी को आधार बनाकर उन्होंने अपने लिए सुरक्षा की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि सुरेंद्र ग्योंग पैरोल मिलने के बाद से ही फरार है और उससे उन्हें जान का खतरा है।

    पढ़ें : ग्योंग तो सुरजेवाला का भाई, सुरक्षा के लिए हो रही ड्रामेबाजी : सैनी

    वहीं, हरियाणा सरकार ने सुरजेवाला की बात को नकारा है। सरकार ने कहा कि गैंगस्टर से सुरजेवाला को लेकर खतरे का आंकलन किया गया है। जिसके बाद पाया गया कि सुरजेवाला को फि़लहाल किसी किस्म का खतरा नहीं है।

    हरियाणा की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें