Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर आए लोग, पता चला फिर सेवाएं बंद

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 29 Aug 2017 03:01 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर जिले में सोमवार को चौथे दिन भी रेलवे व बस सेवाएं ठप रही। हालांकि

    बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर आए लोग, पता चला फिर सेवाएं बंद

    संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर जिले में सोमवार को चौथे दिन भी रेलवे व बस सेवाएं ठप रही। हालांकि चंडीगढ़ व मोहाली के लिए 3-4 बसें ही चलीं। वहीं रविवार शाम को रेल व बस यातायात शुरू होने की सूचना के बाद लोग सोमवार को बस स्टैंड व रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न शहरों को जाने के लिए पहुंचे। हालांकि सभी को मायूसी का सामना करना पड़ा क्योंकि सुबह करीब 10 बजे डेरा मुखी की सजा पर दोपहर को फैसला आने के कारण रेलवे ने ट्रेनों को और बस ऑप्रेटरों ने बस सेवा को दोबारा बंद कर दिया। इस कारण वे फिर फंसे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि रविवार सुबह सबसे पहले पंजाब रोडवेज की बसें रूपनगर से चंडीगढ़ के लिए शुरू की गई लेकिन सुबह 10 बजे तक नंगल से रूपनगर के लिए कोई भी बस नहीं चलाई गई। 11 बजे के बाद कुछ प्राइवेट बसों को चलाने की कोशिश तो की लेकिन सवारी नहीं होने से पूरे दिन में मात्र तीन बसें ही रूपनगर के लिए चलीं।

    वहीं रविवार शाम को रेलवे ने रूपनगर से सर¨हद के रास्ते सहारनपुर तक के लिए गाड़ी संख्या 64512 जबकि नंगल डैम से सर¨हद के रास्ते अंबाला के लिए गाड़ी संख्या 64518 को रवाना किया। इसके अलावा रात 9.45 बजे अंब अदौरा से सर¨हद के रास्ते दिल्ली होते हुए बरेली जाने वाली हिमाचल एक्सप्रेस को भी रवाना किया गया। पर सभी गाड़ियों में सवारियां कम ही थीं।

    इसी प्रकार सोमवार सुबह बरेली से अंब अंदौरा वाली 14553 हिमाचल एक्सप्रेस के अलावा अंबाला से सर¨हद के रास्ते नंगल डैम वाली गाड़ियां अपने निर्धारित समय पर पहुंची लेकिन नंगल डैम से सर¨हद के रास्ते अंबाला जाने वाली गाड़ी संख्या 64514 के रवाना होते ही रेल का पहिया थम गया। सुबह 9 बजे के बाद कोई ट्रेन नहीं गई। रेलवे ने अगले आदेशों तक केवल हिमाचल एक्सप्रेस को छोड़कर बाकी सारी गाड़ियां बंद कर दी हैं।

    मालगाड़ियों पर जीआरपी मुलाजिम तैनात

    रूपनगर रेलवे के प्रभारी ते¨जदर पाल ने सवारी गाड़ियों के चलने पर लगी रोक की पुष्टि करते हुए बताया कि डिवीजन से मिले आदेशों के अनुसार मालगाड़ियां पहले की तरह चलती रहेंगी। हर मालगाड़ी के साथ सर¨हद तक गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) के हथियारबंद जवान जाएंगे। जीआरपी के एएसआइ सुग्रीव चंद ने बताया कि हर मालगाड़ी के साथ एक जवान रेल के इंजन में व दो जवान गार्ड के कैबिन में भेजे जा रहे हैं जो यहां से जाने वाली गाड़ी को सर¨हद में अगली टीम के हवाले करेंगे। फिर वे सर¨हद से इधर आने वाली मालगाड़ी को अपनी सुरक्षा में लेकर लौटेंगे।

    धार्मिक स्थानों की यात्रा पर आए लोग परेशान

    नंगल डैम, आनंदपुर साहिब, कीरतपुर साहिब व रूपनगर से नांदेड़ साहिब, पटना साहिब व दरबार साहिब की यात्रा करने वाले लोग पिछले चार दिन से मायूस हैं क्योंकि नांदेड़ एक्सप्रेस, गुरमुखी एक्सप्रेस तथा इंटर सिटी एक्सप्रेस बंद है।

    रेलवे को भारी घाटा, रोज 60 हजार का रिफंड

    रेल गाड़ियों के बंद होने से रेलवे विभाग को रोजाना करोड़ों रुपये का घाटा उठाना पड़ रहा है। अकेले रूपनगर रेलवे स्टेशन पर रोज लगभग 60 से 70 हजार रुपये की टिकटों की बिक्री थी। एडवांस बु¨कग भी लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये की थी। स्टेशन प्रभारी ते¨जदर पाल के अनुसार रोजाना 50 से 60 हजार रुपये टिकटों का रिफंड किया जा रहा है।