अजब-गजब विरोध, भैंस के आगे बजाई बीन
चयनित जेबीटी अध्यापकों ने क्रमिक धरने के दौरान शिक्षारूपी सांकेतिक भैंस के आगे बीन बजाकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया।
भैंस पर लगाया शिक्षा विभाग का बैनर और बजाते रहे बीन
जागरण संवाददाता, पंचकूला । जिला फतेहाबाद व सिरसा के चयनित जेबीटी अध्यापकों ने क्रमिक धरने के दौरान शिक्षारूपी सांकेतिक भैंस के आगे बीन बजाकर रविवार को शिक्षा विभाग के खिलाफ विरोध जताया।
धरने में शामिल अजयपाल भोडिया ने बताया कि जिस प्रकार भैंस के आगे बीन बजाने से उस पर कोई असर नहीं होता, उसी प्रकार शिक्षा विभाग के आगे ये चयनित जेबीटी अध्यापक पिछले 29 दिनों से धरना-प्रदर्शन रूपी बीन बजा रहे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग अभी तक टस से मस नहीं हुआ। विभाग इस भर्ती से संबंधित कोई भी कार्य नहीं कर रहा। करीब दो वर्ष बीत जाने के बाद भी इन चयनित जेबीटी अध्यापकों की वैज्ञानिक जांच पूरी नहीं हो सकी है। अभी तक जो जांच फॉरेंसिक साइंटिफिक लैब मधुबन द्वारा विभाग को सौंपी गई है। उनके बण्डल भी नहीं खोले गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।