डेरा मामला : हरियाणा में सेना उतारने की तैयारी, जरूरत पड़ने पर कर्फ्यू भी
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ चल रहे साध्वी यौनशोषण मामले में पर कल यानी शुक्रवार को फैसला आना है। स्थिति पर नियंत्रण के लिए सेना को भी बुलाया जा सकता है।
जेएनएन, चंडीगढ़/पंचकूला। सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ साध्वी यौन शोषण मामले में सीबीआइ की विशेष अदालत शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगी। फैसले के बाद डेरा प्रेमियों से संभावित टकराव को देखते हुए पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दोनों राज्यों व चंडीगढ़ में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके बावजूद हजारों की संख्या में डेरा प्रेमी पंचकूला पहुंच गए हैं।
पंचकूला के सेक्टर 23 स्थित नाम चर्चा घर और सड़कों के किनारे हजारों की संख्या में डेरा प्रेमी इकट्ठा हो गए हैं। पंजाब के विभिन्न जिलों से भी लगातार डेरा प्रेमी पंचकूला के लिए कूच कर रहे हैं। इस बीच हरियाणा सरकार ने डेरा प्रेमियों को रोकने के लिए सेना उतारने की तैयारी कर ली है। हरियाणा के गृह सचिव रामनिवास ने कहा कि हम सेना के इस्तेमाल पर विचार कर रहे हैं। जरूरत पड़ने पर कफ्र्यू भी लगाया जा सकता है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की मांग पर केंद्र ने राज्य को अद्र्धसैनिक बलों की 10 और कंपनियां दी हैं। अब पंजाब में 85 और हरियाणा को 35 कंपनियां तैनात रहेंगी। पंजाब ने 11 हजार पुलिस कर्मियों को भी सड़क पर उतार दिया है। वीआइपी ड्यूटी में लगे 1000 पुलिस मुलाजिमों को वापस बुला लिया है। इसके अलावा अस्पतालों में डॉक्टरों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। सभी बड़े राजकीय समारोह व स्कूलों के खेल मुकाबले टाल दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः डेरा प्रकरणः हाई कोर्ट सख्त, कहा- डीजीपी फेल, अधिक फोर्स तैनात करने के निर्देश
पंजाब के सभी गनहाउस अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे। किसी तरह का असलहा खरीदने-बेचने पर पाबंदी रहेगी। खुला पेट्रोल-डीजल बेचने पर भी रोक लगा दी गई है। इस बीच लोगों ने राशन व अन्य खाने-पीने का सामान जुटाना शुरू कर दिया है। पुलिस ने अस्थायी जेल के लिए डेरों के आसपास के मैरिज पैलेस बुक कर लिए हैं।
यह भी पढ़ेंः पंचकूला सेक्टर-4 के प्राइमरी स्कूल पर डेरा प्रेमियों ने जमाया कब्जा
शांति की अपील
एसजीपीसी प्रमुख प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर व श्री अकाल तख्त के ज्ञानी गुरबचन सिंह ने सिखों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखने व गुरु साहिब के संदेश पर चलें।
बरती जा रही एहतियात
-खुला पेट्रोल-डीजल बेचने व स्टॉक करने पर पाबंदी
-अस्पतालों में डॉक्टरों कर्मचारियों की छुट्टियां रद
-सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर
-राशन व अन्य खाने-पीने का सामान जुटाने लगे लोग
-144 धारा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में लागू, सभी गनहाउस अनिश्चितकाल के लिए बंद
-10 और कंपनियां अद्र्ध सैनिक बल की मिलीं पंजाब को
-85 कंपनियां पंजाब में, 35 हरियाणा में तैनात
-11,000 पुलिस मुलाजिम पंजाब ने सड़कों पर उतारे
-1000 पुलिस मुलाजिम वीआइपी सुरक्षा में से वापस बुलाए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।