Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्वीट मामले में सोनू निगम के खिलाफ अब हाई कोर्ट में याचिका

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 21 Apr 2017 06:44 PM (IST)

    मशहूर बालीवुड गायक सोनू निगम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। लाउडस्‍पीकर पर अजान के बारे में ट्वीट के मामले में उनके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है।

    ट्वीट मामले में सोनू निगम के खिलाफ अब हाई कोर्ट में याचिका

    जेएनएन, चंडीगढ़। लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर ट्वीट के मामले में बॉलीवुड गायक सोनू निगम की  मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। गन्नौर के कुछ लोगों ने इस संबंध में पुलिस में दी गई शिकायत पर कार्रवाई न होने के बाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में सोनू निगम पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याचिका आश मोहम्मद, मोहम्मद सलीम, एडवोकेट गुलशाद, एमडी खान आदि ने दायर की है। याचिका में  कहा गया है कि गायक सोनू निगम का अजान पर दिया गया बयान धार्मिक भावनाओं को आहत करने और भड़काने वाला है। लाउडस्पीकर पर अजान मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज के लिए आमंत्रित करने के लिए एक क्रिया है जो लंबे समय से चली आ रही है।

    यह भी पढ़ें: ट्वीट पर बवाल : सोनू निगम के खिलाफ पानीपत कोर्ट में आपराधिक याचिका दायर

    याचिकाकर्ता ने कहा कि भारत धर्म‍निरपेक्ष देश है जहां हर नागरिक को अपने धर्म का पालन करेन और उसके मार्ग पर चलने का अधिकार है। भारत एक ऐसा देश है जहां अजान और आरती एक साथ होती है। इस प्रकार की संस्कृति वाले देश में सोनू निगम द्वारा दिया गया बयान सीधे तौर पर मुस्लिमों के अधिकारों पर चोट करने वाला है।

    यह भी पढ़ें: बहादुरगढ़ में 34 देशों की सुंदरियों ने दिया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश

    याचिका कर्ता एमडी खान ने कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई लेकिन उसने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। याची ने हाईकोर्ट से अपील की कि इस मामले में पुलिस को सोनू निगम के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंं। हाईकोर्ट में इस याचिका पर संभवत: सोमवार को सुनवाई हो सकती है।