हरियाणा कैबिनेट की बैठक में कई फैसले, गुरुग्राम के लिए GMDA का गठन
हरियाणा कैबिनेट की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए। इसमें जीएसटी पर विधानसभा का विशेष सत्र 4 मई को बुलाने व गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के गठन का फैसला हुआ।
जेएनएन, चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनाेहर लाल की अध्यक्षता में हुई हरियाणा कैबिनेट की बैठक में कई निर्णय किए गए हैं। राज्य में जीएसटी को मंजूरी देने और इसे राज्य में लागू करने का रास्ता साफ करने के लिए 4 मई को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया गया। कैबिनेट ने गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के गठन का भी फैसला किया। सरकार ने राज्य में पुलिस भर्ती के नियमों में भी बदलाव किया है।
जीएसटी पर विधानसभा का विशेष सत्र 4 मई को
कैबिनेट की बैठक के बाद राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने बताया कि राज्य मंत्रिमडल ने जीएसटी के लिए विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया। यह विशेष सत्र 4 मई को होगा और इसमें जीएसटी को राज्य में लागू करने के लिए इसे अनुमति दी जाएगी। राज्य में जीएसटी 1 जुलाई से लागू होगा।
बेदी ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में पुलिस भर्ती में नियमों का बदलाव का फैसला भी किया गया। अब कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की भर्ती सीधी होगी। भर्ती में सब इंस्पेक्टर के लिए उम्मीदवार की अायु 21 साल से 27 साल और कांस्टेबल के लिए 18 से 25 साल तय की गई है।
यह भी पढ़ें: खुलते ही वाड्रा-हुड्डा की मुश्किलें बढ़ाएगी जस्टिस ढींगरा की रिपोर्ट
मंत्रिमंडल की बैठक में करनाल के हरियाणा राज्य बागवानी विज्ञान विश्वविद्यालय,का नाम बदल कर महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करने का भी निर्णय किया गया।
गठित होगा गुरुग्राम शहरी विकास प्राधिकरण
राज्य सरकार ने गुरुग्राम के समग्र विकास के लिए गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) के गठन का फैसला किया है। कैबिनेट की बैठक में कहा गया कि गुड़गांव शहर के सभी क्षेत्रों के समान और समग्र विकास के लिए जीएमडीए का गठन जरूरी है। इस संबंध में मंत्रिमंडल ने गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के गठन के लिए विधेयक को मंजूरी दे दी। अब यह विधेयक विधानसभा में पेश किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जीएमडीए के अध्यक्ष होंगे और अन्य सदस्यों में शहरी निकाय विभाग व नगर योजना विभाग के मंत्री, सबंधित लोकसभा क्षेत्र से सांसद, जीएमडीए के दायरे में आने वाले विधायक, नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर, जिला परिषद के प्रधान, शहर और नगर याेजना विभाग अतिरिक्त मुख्य सचिव या प्रधान सचिव सहित अन्य अधिकारी व अन्य लोग शामिल होंगे।
हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करते मुख्यमंत्री मनोहरलाल।
राज्य के निवासियों को दुर्घटना बीमा सुरक्षा की छतरी
हरियाणा सरकार ने राज्य के लाेगों को दुर्घटना बीमा की सुविधा देने का भी निर्णय किया है। राज्य के 18 से 70 साल की आयु के सभी लोग इस दुर्घटना बीमा के दायरे में आएंगे। यह बीमा सुविधा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दी जाएगी। इसका प्रीमियम राज्य सरकार जमा करेगी।
इस योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु होने पर संबंधित व्यक्ति के परिवार को दो लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। पूर्ण विकलांगता पर भी इतनी ही राशि मिलेगी। इसी तरह हादसे में एक आंख, एक पैर या एक हाथ गंवा देने पर एक लाख रुपये का मुअावजा दिया जाएगा। इस बीमा का लाभ राज्य के 18 से 70 वर्ष क अायु के उन सभी लोगों को मिलेगा जिनके पास आधार नंबर से जुड़े बैंक बचत खाता है।
सौर उपकरणों पर नहीं लगेगा वैट
हरियाणा में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सौर उपकरणों और साजो-सामान या पाट्र्स को मूल्य वर्धित कर (वैट) से छूट दी जाएगी। वर्तमान में प्रदेश में सौर उपकरणों पर पांच फीसद वैट वसूला जा रहा था। वैट की छूट से प्रदेश का व्यापार और उद्योग जगत पड़ोसी राज्यों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकेगा जहां पहले से वैट से छूट दी गई है। इस छूट से सरकारी खजाने पर लगभग 2.30 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा।
बदले गए कालेजों के विश्वविद्यालय
हरियाणा में चल रहे कॉलेजों को नए सिरे से विश्वविद्यालयों के साथ जोड़ा जाएगा। राज्य मंत्रिमंडल ने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद अधिनियम में संशोधन के लिए अध्यादेश जारी करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी।
पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल और कैथल जिलों के सभी प्रकार के महाविद्यालय कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से संबद्ध होंगे। रोहतक, गुरुग्राम, झज्जर और नूंह जिलों के महाविद्यालयों को रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से जोड़ा गया है। सिरसा और फतेहाबाद के कॉलेज सिरसा के चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय और भिवानी व चरखी दादरी के कॉलेज भिवानी के चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के अधीन होंगे।
रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ के सभी कॉलेज सोनीपत के मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय और पानीपत के सभी कन्या महाविद्यालय खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के साथ संबद्ध होंगे। सोनीपत के सभी अन्य सह-शैक्षणिक महाविद्यालय रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय और पानीपत के सभी अन्य सह-शैक्षणिक महाविद्यालय कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से जोड़े गए हैं। जींद के सभी कॉलेज जींद के चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय और हिसार के सभी कॉलेज गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अधीन होंगे।
फरीदाबाद और पलवल जिलों के बीएड और इंजीनियरिंग महाविद्यालय फरीदाबाद स्थित वाईएमसीए के साथ संबद्ध होंगे और इन दोनों जिलों के अन्य महाविद्यालय महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के साथ संबद्ध होंगे। दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल (सोनीपत) केवल पानीपत और सोनीपत जिलों के बीएड और इंजीनियरिंग महाविद्यालयों को संबद्धता प्रदान करेगा।
जिला सोनीपत के सभी अन्य सह शैक्षणिक महाविद्यालय रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के साथ संबद्ध किए गए हैं। जिला पानीपत के सभी अन्य सह-शैक्षणिक महाविद्यालय कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के साथ संबद्ध होंगे।
गुरुग्राम में बनेगी स्टेट यूनिवर्सिटी
गुरुग्राम में स्टेट यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए विधेयक को मंत्रिमंडल ने स्वीकृति दे दी है। गुरुग्राम से 15 किलोमीटर दूर गांव कंकरोला में बनने वाला यह विश्वविद्यालय कैंपस टीचिंग के लिए बहु-शैक्षणिक क्षेत्रों में शिक्षण, प्रशिक्षण तथा शोध की सुविधा प्रदान करेगा। इसके लिए कांकरोला की 373 कनाल 19 मरला पंचायती भूमि पट्टा आधार पर ली जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।