नए साल पर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 अफसर इधर से उधर
हरियाणा सरकार ने नए वर्ष पर राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 16 अफसरों के तबादला किया है।
जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने नए साल का पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। सरकार ने मंगलवार को 14 सीनियर आइएएस और दो एचसीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए। पहली सूची में प्रशासनिक सचिवों के तबादले किए गए, जबकि अगली सूची में निदेशक व डीसी स्तर के अधिकारियों के तबादले संभव हैैं।
पहली सूची में 14 आइएएस और दो एचसीएस अधिकारियों के तबादले
प्रदेश सरकार ने हाल ही में प्रधान सचिव के पद पर पदोन्नत किए गए आइएएस अधिकारियों को भी नई नियुक्तियां दी हैैं। मुख्यमंत्री ने अपने प्रधान सचिव राजेश खुल्लर को अधिक पावरफुल बनाते हुए उन्हें सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के प्रधान सचिव पद की जिम्मेदारी भी सौंप दी। अभी तक यह विभाग धीरा खंडेलवाल के पास था। धीरा को अब सहकारिता विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है।
खेल एवं युवा मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. केके खंडेलवाल को पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। यह विभाग श्रीकांत वालगद के पास था। वालगद को अंबाला मंडल का आयुक्त नियुक्त किया गया है। सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम को पीडब्ल्यूडी का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया है। हरदीप कुमार की रिटायरमेंट के बाद से यह पद खाली था।
नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे डॉ. राजा शेखर वुंदरू को सैनिक एवं अद्र्ध-सैनिक कल्याण विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है। सरकार ने इस विभाग का पहली बार गठन किया है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के महानिदेशक अरुण कुमार गुप्ता को पदोन्नति देकर इसी विभाग में प्रधान सचिव नियुक्त किया है। खाद्य एवं आपूॢत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएस प्रसाद के पास इस विभाग का अतिरिक्त कार्यभार था।
मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्मिक विभाग, विजिलेंस एवं संसदीय मामलों की सचिव और निदेशक नीरजा शेखर को हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। प्रशासनिक सुधार विभाग के सचिव और हरियाणा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के महानिदेशक विजयेंद्र कुमार को स्टेट रेजीडेंट डॉटाबेस अथॉरिटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक शेखर विद्यार्थी को भी सरकार ने पावरफुल किया है। उन्हें पर्यावरण विभाग के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया। प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग की नियंत्रक गीता भारती को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की निदेशक लगाया गया है। कान्फेड की प्रबंध निदेशक का कार्यभार भी उनके पास रहेगा।
चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक और विशेष सचिव डीके बेहरा अब कृषि विभाग के निदेशक और विशेष सचिव होंगे। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक रवि प्रकाश गुप्ता को बेहरा की जगह चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का निदेशक और विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।