Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाट आरक्षण आंदोलन की गिरी गाज, सिंघल की जगह केपी सिंह नए डीजीपी

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 13 Apr 2016 10:50 AM (IST)

    हरियााणा में पुलिस प्रशासन में व्‍यापक बदलाव किया गया है। डीजीपी यशपाल सिंघल को हटा दिया गया है। उनकी जगह केपी सिं‍ह को नया डीजीपी बनाया गया है।एडीजीपी (सीआईडी) शत्रुजीत सिंह कपूर को बदल दिया है। हिसार रेंज के आईजी अनिल कुमार राव को आईजी सीआईडी बनाया गया है।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान न केवल पुलिस नाकाम साबित हुई, बल्कि खुफिया एजेंसियां भी अपनी जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वाह नहीं कर पाई। प्रदेश सरकार ने राज्य में हुई जातीय हिंसा के करीब पौने दो माह बाद पुलिस महानिदेशक यशपाल सिंघल तथा एडीजीपी (सीआईडी) शत्रुजीत सिंह कपूर को बदल दिया है। आरक्षण आंदोलन के दौरान दोनों अधिकारियों पर अपने पद के अनुरूप जिम्मेदारी का निर्वाह नहीं करने के आरोप हैं। यशपाल सिंघल से दो साल जूनियर आईपीएस केपी सिंह हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक होंगे। अब तक वह डीजीपी क्राइम थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीपी सिंघल और एडीजीपी सीआईडी कपूर हटाए

    केपी सिंह 1985 बैच के अधिकारी हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर राज्य के गृह सचिव पीके दास ने मंगलवार देर रात चार सीनियर पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए। गृह सचिव के तबादला आदेश जारी होने से पहले निवर्तमान डीजीपी यशपाल सिंघल और नए डीजीपी केपी सिंह मुख्यमंत्री के निवास पर बुलाए गए और उन्हें एक दूसरे की बदली हुई जिम्मेदारियों की जानकारी दी गई। प्रदेश सरकार पर पिछले काफी समय से डीजीपी सिंघल और एडीजीपी सीआईडी शत्रुजीत कपूर को बदलने का दबाव था।

    यशपाल सिंघल से दो साल जूनियर हैं हरियाणा के नए डीजीपी केपी सिंह

    बताया जाता है कि मुख्यमंत्री हालांकि शत्रुजीत कपूर को हाल-फिलहाल नहीं बदलना चाह रहे थे लेकिन आरएसएस के बढ़ते दबाव के चलते कपूर की भी छुट्टी कर दी गई। कपूर के विरुद्ध पिछले दिनों कांग्रेस विधायक कर्ण सिंह दलाल ने भी मोर्चा खोला था और आरोप लगाया था कि वे खुफिया जानकारी सरकार तक ठीक ढंग से पहुंचाने की बजाय एक मंत्री के निर्देश पर जांच करने में जुटे रहे।

    सिंघल होंगे डीजी (जेल) और कपूर एडीजीपी (क्राइम), अनिल कुमार राव होंगे आईजी (सीआईडी)

    1983 बैच के निर्वतमान डीजीपी यशपाल सिंघल को डीजी (जेल) बनाया गया है। यह चार्ज पहले के सेल्वराज के पास था, जिसे वापस लेकर यशपाल सिंघल को दे दिया गया है। जबिक एडीजीपी (सीआईडी) शत्रुजीत सिंह कपूर को एडीजीपी (क्राइम) लगाया गया है। हालांकि कपूर को यह अहम जिम्मेदारी दी गई है। हिसार रेंज के आईजी अनिल कुमार राव को आईजी (सीआईडी) बनाया गया है।

    अब हर जिले में बदले जाएंगे एसपी-डीएसपी

    हरियाणा सरकार द्वारा नए डीजीपी की नियुक्ति के बाद पूरे प्रदेश में नए सिरे से पुलिस तंत्र में बदलाव होगा। नए पुलिस महानिदेशक केपी सिंह अब पूरे राज्य में अपने हिसाब से टीम तैयार करेंगे। ऐसे में सभी जिलों के एसपी और डीएसपी से लेकर थानाध्यक्षों तक में बदलाव संभव है।