Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाट आंदोलनः तनाव बढ़ने के बाद कई क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बंद, सेना सतर्क

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 18 Mar 2017 06:34 PM (IST)

    हरियाणा में सरकार के साथ वार्ता में गतिरोध के बाद जाट दिल्‍ली कूच पर अड़ गए हैं। राज्‍य में सुरक्षा कड़ी है। कई क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बंद है व सेना को सतर्क कर दिया गया है।

    जाट आंदोलनः तनाव बढ़ने के बाद कई क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बंद, सेना सतर्क

    जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा में जाट आंदोलन एक बार फिर गर्मा गया है। मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल के साथ वार्ता रद हाेने के बाद जाट आंदोलनकारियों के तेवर कड़े हो गए हैं और वे 20 मार्च को दिल्‍ली कूच करने पर अड़े हुए है। इसके मद्देनजर सरकार और प्रशासन सतर्क हो गया है। राज्‍य में विभिन्‍न भारी पुलिस बल और अर्द्ध सैनिक बलों को तैनात कर‍ दिया गया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सेना को भी सतर्क कर दिया गया है। राज्‍य के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। दूसरी ओर राज्‍यभर में जाटों का धरना जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाट नेताओं की बृहस्‍पतिवार को पानीपत में वरिष्‍ठ मंत्री रामबिलास शर्मा के नेतृत्‍व वाली कमेटी के साथ तीसरे दौर की वार्ता हुई थी। इसके बाद बताया गया कि शुक्रवार काे दिल्‍ली स्थित हरियाणा भवन में जाट नेताआें की मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल के साथ बातचीत होगी। इसमें समझौते पर मुहर लगने की संभावना थी। जाट नेता दिल्‍ली वार्ता के लिए पहुंच गए, लेकिन मुख्‍यमंत्री के नहीं आने से यह वार्ता नहीं हुई।

    जींद के इक्‍कस गांव में धरना देती महिलाएं।

    इसके बाद जाट अांदोलनकारी आक्रामक हो गए हैं। शनिवार को धरनास्‍थलाें पर भारी संख्‍या में जाट आ रहे हैं। जाट आंदोलनकारी 20 मार्च को  होने वाले दिल्‍ली कूच की तैयारियां कर रहे हैं। इससे हालात बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर प्रशासन अौर पुलिस सतर्क हो गई है। रोहतक, झज्जर, कैथल, भिवानी और चरखीदादरी सहित कई जगहों पर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। हिसार, जींद आैर पानीपत में भी इंटरनेट सेवा बंद की जा सकती है।

    हिसार में जिला प्रशासन ने सेना को अलर्ट कर दिया है। जिला उपायुक्‍त ने बताया कि सेना से संपर्क किया गया है। जरूरत पड़ी तो सेना को बुला लेंगे। दूसरी आेर बताया जा रहा है  हिसार से 20 मार्च को हरियाणा रोडवेज की बस सेवा बंद रहेगी, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

    चरखी दादरी में जिले के सभी सरकारी विभागों के पुरुष कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी गई है। रोहतक में कमिश्‍नर ने लघु सचिवालय में सभी अफसरों की मीटिंग ली। इसमें आइजी, एसपी समेत सभी डीएसपी मौजूद थे। बैठक में सुरक्षा प्रबंधों और हालात से निपटने की रणनीति पर चर्चा की गई।  रोहतक में शराब की बिक्री पर भी पाबंदी लगा दी गई है। रेलवे स्टेशन के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है और रेलवे स्टेशन के आसपास ट्रैक्टर ट्राली ले जाने पर भी रोक है।

    रोहतक में तैयार अर्द्ध सैनिक बलों के जवान।

    कैथल में भी प्रशासन और पुलिस सक्रिय है। जिला उपायुक्त संजय जून तथा पुलिस अधीक्षक प्रताप सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे जाट आरक्षण आंदोलन के मद्देनजर जिला में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखें तथा किसी प्रकार की अफवाहें न फैलाएं। अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों की सूचना जिला प्रशासन द्वारा स्थापित किए गए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01746-222283 पर दें। अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए सेना की टुकडिय़ां बुलाई गई हैं।

    जाट शांति पूर्वक दिल्‍ली जाएंगे तो रोका नहीं जाएगा : राज्‍यमंत्री बेदी

    उधर, कुरुक्षेत्र में राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि जाट नेताओं से शांति पूर्वक बात हुई है अौर बातचीत सकारात्‍मक रही है। जाट आंदोलनकारियों ने अभी तक धरने के दौरान कोई हिंसा और नुकसान नहीं किया है। यदि वे शांति पूर्वक दिल्ली जाएंगे उन्‍हें नहीं रोका जाएगा। सरकार राज्‍य में कानून-व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए पूरी तरह तैयार है।