Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, पांच लाख कर्मियों व पेंशनर्स के 20 लाख आश्रितों को कैशलेस मेडिकल सुविधा

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 09 Feb 2021 09:58 AM (IST)

    हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों पेंशनर्स व आश्रितों को 20 लाख की कैशलेस चिकित्सा का बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने अब पांच लाख रुपये के ईलाज की कैप ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरियाणा में कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल सुविधा।

    जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने करीब डेढ़ साल का लंबा इंतजार कराने के बाद सरकारी कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके परिवार के सदस्यों को बहुत बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार अब सभी कर्मचारियों व पेंशनर्स तथा उनके आश्रितों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रदान करेगी। वित्त विभाग ने इसकी मंजूरी प्रदान कर दी है और अब बजट में इस राशि का प्रावधान किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग के महानिेदशक की ओर से सरकार के इस फैसले का आदेश जारी होना अभी बाकी है। हरियाणा सरकार के इस निर्णय से करीब पांच लाख कर्मचारियों व पेंशनर्स को सीधे लाभ होगा। यदि एक कर्मचारी व पेंशनर्स के परिवार में औसत पांच सदस्य हैं तो लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 20 लाख हो जाएगी। अभी तक सरकार सिर्फ कर्मचारियों को पांच लाख रुपये प्रति साल के हिसाब से कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ देती थी। इसमें भी मात्र सात बीमारियां कैंसर, हार्ट, रोड एक्सीडेंट, ब्रेन हेमरेज, कोमा की स्थिति और पेट की बीमारी कवर होती थी।

    आयुष्मान भारत हरियाणा हेल्थ प्रोजेक्ट अथारिटी के डिप्टी चीफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (आपरेशन) ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा का हवाला देते हुए कर्मचारियों, पेंशनर्स तथा उनके आश्रितों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा में कवर कर लिए जाने के सरकार के फैसले की जानकारी दी है। स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक को भेजे गए परिपत्र में कहा गया है कि वित्त विभाग की ओर से बजट की मंजूरी दी जा चुकी है। लिहाजा इस बारे में आधाकिरक पत्र विभाग की ओर से जारी किया जाना बाकी है।

    बता दें कि बजट सत्र 26 फरवरी से शुरू होने वाला है। अभी तक कर्मचारियों को पांच लाख रुपये वार्षिक ही चिकित्सा सुविधा मिलती थी और उनके परिवार का कोई सदस्य इसमें कवर नहीं होता था। हरियाणा सरकार ने अब पांच लाख रुपये की कैप हटाकर इसे अनलिमिटेड कर दिया है। बीमारियों के ईलाज की संख्या भी सीमित नहीं की गई है। यानी कर्मचारी और उनके परिवार के आश्रित किसी भी अस्पताल में, कितनी भी राशि से और किसी भी बीमारी का ईलाज करा सकते हैं।

    हरियाणा सरकार के पैनल पर आधारित प्राइवेट अस्पतालों में ही यह ईलाज कराया जा सकेगा। इसमें गुरुग्राम, दिल्ली व चंडीगढ़ समेत सभी बड़े शहरों के अस्पताल सरकार के पैनल पर हैं, इसलिए कर्मचारियों के यह इस साल की सबसे बड़ी सुविधा है। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस फैसले को कर्मचारियों, पेंशनर्स तथा उनके परिवार के सदस्यों के लिए बड़ी राहत बताया है।

    सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के अध्यक्ष सुभाष लांबा ने सरकार के इस फैसले की सराहना की है, लेकिन साथ ही कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों को इतना अपग्रेड किया जाए कि कर्मचारियों, पेंशनर्स व उनके आश्रितों को ईलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों में जाना ही न पड़े।

    मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी मिले कैशलेस मेडिकल सुविधा

    हरियाणा सरकार के कर्मचारियों व पेंशनर्स तथा उनके आश्रितों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा के बाद अब राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकारों व उनके आश्रितों को भी कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग जोर पकड़ गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करीब ढ़ाई साल पहले आयुष्मान भारत हरियाणा में पत्रकारों को कवर करने का भरोसा दिलाया था, लेकिन यह घोषणा सिरे नहीं चढ़ सकी।

    हरियाणा प्रेस क्लब चंडीगढ़ के प्रधान राजेश जैन और हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष केबी पंडित ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मांग की है कि प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों तथा उनके आश्रितों को भी कैशलेस मेडिकल सुविधा के दायरे में शामिल किया जाए। अभी तक एक मान्यता प्राप्त पत्रकार व उसके पूरे परिवार को पूरी जिंदगी के लिए मात्र ढ़ाई लाख रुपये की चिकित्सा सुविधा मिलती है, वह भी बिल दाखिल करने पर। केबी पंडित और राजेश जैन ने मुख्यमंत्री से पत्रकारों को इस योजना में शामिल करने का अनुरोध किया है।