गुरमीत राम रहीम का भरा-पूरा परिवार फिर भी बाबागीरी
गुरमीत राम रहीम के परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा है। सिंगर और एक्टिंग करने वाले ग्लैमरस बाबा का लंबा-चौड़ा कारोबार भी है।
चंडीगढ़ [सुधीर तंवर]। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को यौन शोषण का दोषी करार दिए जाने के बाद एक बार फिर कथित बाबाओं की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। इनमें से ज्यादातर शादीशुदा होते हुए भी खुद को बाबा की लिस्ट में शामिल करते रहे हैं। ऐसे ही बाबाओं में शुमार है राम रहीम, जिसका भरा-पूरा परिवार है।
गुरमीत राम रहीम ने आडंबरों के जरिये खुद को अन्य बाबाओं से काफी अलग रखा है। ग्लैमरस मिजाज का राम रहीम बाबा न सिर्फ शादीशुदा है, बल्कि तीन बच्चों कापिता भी है। बड़ी बेटी चरणप्रीत इंसां और छोटी बेटी अमनप्रीत इंसां की शादी हो चुकी। चरणप्रीत कौर के पति डॉक्टर शान-ए-मीत और अमनप्रीत के पति रूह-ए-मीत इंसां का भी डेरे की गतिविधियों में अहम रोल रहता है। इसके अलावा राम रहीम ने बेटी हनीप्रीत इंसां को गोद ले रखा है। हनीप्रीत गुरमीत की फिल्म में अभिनय के साथ निर्देशन में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी है। हनीप्रीत से गुरमीत के अवैध रिश्तों की भी चर्चाएं हैं।
वहीं, डेरा प्रमुख का एक बेटा जसप्रीत इंसा भी है जो डेरा सच्चा सौदा को संभालता है। या फिर यूं कहें कि डेरे के बिजनेस का भार उसी के कंधों पर है। गुरमीत की गैर मौजूदगी में डेरे के सभी अहम फैसले वही लेता है और सभी सेवादार उसे हर दिन की गतिविधियों की रिपोर्टिंग करते हैं। जसप्रीत की पत्नी हुस्नमीत इंसां बठिंडा के पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता हरमिंदर सिंह की बेटी है।
गुरमीत सिंह को सिर्फ सात साल की उम्र में ही 31 मार्च, 1974 को तत्कालीन डेरा प्रमुख शाह सतनाम सिंह ने नाम दिया था। गुरमीत की मां नसीब कौर इंसां का शुरू से ही डेरे के प्रति लगाव रहा। 23 सितंबर 1990 को शाह सतनाम सिंह ने देशभर से अनुयायियों का सत्संग बुलाया और गुरमीत राम रहीम सिंह को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। इसके बाद डेरा मुखी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। सफलता की बुलंदियां छुई तो फिर कई तरह के विवाद साथ जुड़ते गए।
दुनियाभर में हैं शाखाएं
सिरसा जिले में स्थित डेरा सच्चा सौदा की आज दुनिया भर में शाखाएं हैं। वहीं अनुयायियों के लिए नामचर्चा घर बनाए गए है। डेरा में 29 अप्रैल 2007 में जाम-ए-इन्सां और रूहानी जाम की शुरूआत की गई। संत गुरमीत राम रहीम ने 'जाम-ए-इन्सां गुरु काÓ नाम दिया गया। समर्थकों में युवाओं की संख्या ही राम रहीम को गीत, नृत्य और अंतत: सिनेमा की ओर ले आई।
पंजाब में डेरा नेटवर्क
पंजाब में मुख्य रूप से मानसा के खैरा खुर्द में हरिपुरा धाम है। बंठिडा के सलाबपुरा में शात सतनाम रूहानी धाम है, करंडी में डेरा सच्चा सौदा धाम है और मलोट में भी एक आश्रम है। इसके अलावा डेरा के लगभग प्रत्येक बड़े शहर व कस्बों में नामचर्चा घर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।