जज का फैसला सुनते ही कोर्ट रूम में रोने लगे डेरा प्रमुख के परिवार के सदस्य और समर्थक
डेरा प्रमुख पर जब न्यायधीश ने फैसला सुनाया तो बाब राम रहीम अपने परिवार के सदस्यों और खास समर्थकों के साथ कोर्ट में मौजूद थे। फैसला सुनते ही समर्थक को ...और पढ़ें

जेएनएन, चंडीगढ़। साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा मुखी बाबा गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिये जाने के बाद उन्हें कोर्ट से सीधे जेल ले जाया जाएगा। मामले में सजा पर फैसला 28 मई को होगा।
सीबीआइ की विशेष कोर्ट ने 15 साल पुराने मामले में डेरा प्रमुख को दोषी करार दिया है। विशेष जज जगदीप सिंह ने जब यह फैसला सुनाया तो कोर्ट में बाब राम रहीम के साथ उनके परिवार के सदस्य और खास समर्थक भी मौजूद थे। न्यायधीश ने कोर्ट में महज दस मिनट में ही पूरा फैसला सुना दिया।कोर्ट का फैसला सुनने के बाद
समर्थक कोर्ट रूम में ही रोने लगे।
यह भी पढ़ें: जानिए कौन हैं डेरा प्रमुख पर फैसला सुनाने वाले जज जगदीप सिंह
माना जा रहा है कि बाबा को सीबीआइ कोर्ट से अंबाला जेल ले जाया जाएगा। डेरा प्रमुख को अंबाला जेल ले जाने से पहले सेना की पश्चिमी कमान में बनी अस्थाई जेल ले जाया जा रहा है। हालांकि डेरा मुखी को रोहतक ले जाने की भी खबर है। सीएम के मीडिया सलाहकार अमित आर्य ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शासन और प्रशासन तैयार है। बता दें कि सीबीआई कोर्ट का फैसला हरियाणा समेत कई राज्यों की कानून व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती है। हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है।
.jpg)
अपने परिवार और बेटियों के साथ डेरा प्रमुख (फाइल फोटो)।
डेरा प्रमुख को किस धारा में क्या सजा मिल सकती है
1. यौन शोषण में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत न्यूनतम सात साल की सजा। साथ में जुर्माना। एक तिहाई सजा काटने तक कोई जमानत नहीं।
2. आपराधिक मामले में धारा 506 के तहत दो साल तक जेल और जुर्माना।
3. धारा 376 और 506 के तहत सात साल और दो साल कैद। दोनों सजाएं साथ-साथ चलेंगी।
4. छेड़छाड़ के आरोप साबित होने पर धारा 354 के तहत दो साल तक कैद और आर्थिक जुर्माना।
यह भी पढ़ें: यौनशोषण मामले में डेरा प्रमुख दोषी करार, सजा पर फैसला 28 को

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।