Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार फीसद बढ़ा सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 29 Apr 2017 08:11 PM (IST)

    हरियाणा के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसद की बढोतरी की गई है। छठे वेतन आयोग के अनुसार संशोधित वेतनमान ले रहे कर्मियों को पहली जनवरी से इसका लाभ मिलेगा।

    चार फीसद बढ़ा सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता

    जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा में छठे वेतन आयोग के अनुसार संशोधित पे बैंड/ग्रेड पे के तहत वेतन ले रहे सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) चार फीसद बढ़ाया गया है। पहली जनवरी से उन्हें 132 फीसद के बजाय 136 फीसद डीए मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त विभाग के आदेशों के मुताबिक महंगाई भत्ते की देय अतिरिक्त किस्त की नकद अदायगी मई के वेतन के साथ की जाएगी। इसी तरह जो सरकारी कर्मचारी पांचवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन ले रहे हैं, उनका महंगाई भत्ता भी बढ़ाया गया है।

    पहली जुलाई 2016 से 31 दिसबंर तक 245 फीसद के बजाय 256 फीसद डीए का भुगतान किया जाएगा। इसके बाद पहली जनवरी 2017 से डीए की दर 256 से बढ़ाकर 264 फीसद की गई है। एरियर का नकद भुगतान अप्रैल के वेतन के साथ कर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: एसवाइएल विवाद : अंबाला में पंजाब के वाहन रोककर विरोध जताएगा इनेलो