Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला पु‍लिस अफसराें की कमेटी मुरथल पहुंची, शुरू की जांच

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 27 Feb 2016 09:38 PM (IST)

    मुरथल में 10 महिलाओं से दुष्‍कर्म की खबरों के मद्देनजर इसा मामले की जांच में तेजी आ गई है। हरियाणा सरकार द्वारा गठित तीन महिला पुलिस अफसरों की कमेटी ने शनिवार को मुरथल पहुंच कर जांच शुरू कर दी।

    चंडीगढ़। जाट आंदोलन के दौरान सोनीपत के मुरथल में जीटी राेड (एनएच-1) पर 10 महिला यात्रियों से दुष्कर्म के मामले की जांच के लिए गठित महिला पुलिस अफसरों की कमेटी ने शनिवार काे जांच का काम शुरू कर दिया। कमेटी डीआइजी डा. राजश्री के नेतृत्व में मुरथल पहुंची और पूछताछ व जांच की। इस दौरान डा. राजश्री ने बताया कि घटनास्थल से बरामद कपड़े आदि काे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा सरकार ने इस मामले की जांच के लिए शुक्रवार को तीन महिला अफसरों की कमेटी बनाई थी। डीआइजी डा. राजश्री, डीएसपी भारती डबास और सुरेंदर कौर की कमेटी शनिवार को यहां पहुंची और बताए गए घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र का मुआयना किया।

    पुलिस कर्मियों से पूछतारछ करतीं डा. राजश्री।

    कमेटी ने अब तक बरामद कपड़े और अन्य वस्तुआें तथा तथ्यों की जांच की। तीनों महिला पुलिस अफसरों ने आसपास के लोगों व ढाबा मालिकों व उनके कर्मचारियों से भी पूछताछ की। कमेटी का नेतृत्व कर रही डा. राजश्री ने कहा कि यहां से बरामद कपड़े और अन्य नमूनों के जांच के लिए भेजा गया है और उनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। कमेटी ने क्षेत्र में तैनात पुलिस व प्रशासनिक कर्मियों से भी जानकारी ली।

    खुलासा हुआ है कि मुरथल में हसनपुर गांव के पास उपद्रवियों ने एनएच-1 पर वाहनों को रोका और उनमें आग लगा दी। इसी दौरान उपद्रवी 10 महिलाओं को सुखदेव ढाबे से कुछ दूरी पर खींचकर खेतों में ले गए और उनसे सामूहिक दुष्कर्म किया। महिलाओं के अंत:वस्त्र रोड के किनारे के खेतों पड़े मिले हैं।

    चश्मदीदों ने आखों के सामने महिलाओं को खेतों की आेर उठा कर ले जाते देखने का दावा किया है। इस खुलासे ने पुलिस व सरकार को हिलाकर रख दिया है। इस मामले में इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रेखा शर्मा खुद जांच के लिए मुरथल पहुंची थीं, जबकि महिला आयोग और एसआइटी मामले की जांच में जुटी हुई है।

    घटनास्थल पर जांच करतीं डा. राजश्री।

    शुक्रवार को हरियाणा के डीजीपी ने महिला पुलिस अधिकारियों की इस जांच कमेटी के गठन की घोषणा की थी। इसके साथ ही डीजीपी यशपाल सिंघल ने माना कि जाट आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में 30 लोग मारे गए।

    सामने आए चश्मदीद : भारती डबास
    जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय टीम में शामिल सोनीपत की डीएसपी भारती डबास ने बताया कि किसी चश्मदीद ने अभी तक टीम से संपर्क नहीं किया है। दावा करने वाले चश्मदीद से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। ये नंबर हैं 8053882302 व130-2222903। इसके साथ ही 9729995000 पर डीआइजी राजश्री और 9729990760 पर डीएसपी सुरेंद्र कौर काे शिकायत और जानकारी दी जा सकती है।

    जांच करतीं डीआइजी डा. राजश्री।

    comedy show banner
    comedy show banner