Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में हिमाचल व हरियाणा रोडवेज बसों में टक्कर से लगी आग, 45 घायल

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 04 Jul 2017 11:39 AM (IST)

    डमटाल के पास हरियाणा व हिमाचल रोडवेज के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इससे दोनों बसों में आग लग गई। हादसे में लगभग 61 लोग घायल हो गए।

    पंजाब में हिमाचल व हरियाणा रोडवेज बसों में टक्कर से लगी आग, 45 घायल

    जेएनएन, पठानकोट।  कटड़ा से कैथल जा रही हरियाणा रोडवेज की बस दिल्ली से चंबा जा रही हिमाचल परिवहन निगम की बस से मंगलवार तड़के साढे तीन बजे टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों बसों में आग लग गई और चीख-पुकार मच गई। लोग जान बचाने के लिए बस से कूद पड़े। इस हादसे में 61 लोग जख्मी हो गए। 26 लोगों को सिविल अस्पताल पठानकोट में दाखिल करवाया गया है, बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घायलों में दस की हालत गंभीर बताई जाती है।  घायलों में हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू, पंजाब के जालंधर व दीनानगर के लोग शामिल हैं।

    हादसे के वक्त वहां से सेना का काफिला गुजर रहा था। सैनिकों ने काफिले को रोककर बस में सवार यात्रियों को बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई। घटना का पता चलते ही हिमाचल प्रदेश पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और इंदौरा से 108 एंबुलेंस को फोन कर घायलों को सिविल अस्पताल पठानकोट पहुंचाया। घटना पठानकोट से चार-पांच किलोमीटर दूर हिमाचल प्रदेश के कस्बा डमटाल से सटे टॉप हिल मंदिर के पास हुई। बसों में आग लगने के बाद हाईवे पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह 8 बजे के करीब एक साइड मार्ग से बसों को चलाकर ट्रैफिक को सुचारू बनाया गया। हादसे में हिमाचल प्रदेश परिवहन बस के चालक जोगिन्द्र सिंह व कंडक्टर मान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हरियाणा रोडवेज के चालक व कंडक्टर मौके से फरार हो गए।

    हरियाणा के चालक की गलती से हुआ हादसा : डीएसपी

    मौके पर पहुंचे हिमाचल प्रदेश पुलिस नूरपुर के डीएसपी मेघनाथ का कहना है कि हरियाणा रोडवेज की बस डिवाइडर को लांघ कर दूसरी तरफ से आ रही हिमाचल की बस से टकराई है, लिहाजा सारी गलती हरियाणा रोडवेज के चालक की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बस चालक व कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
    ------
    गंभीर रूप से घायल लोगों की सूची

    -जीवन सिंह(38) व अनिल कुमार(38) निवासी मंगोलपुरी फेज-2, दिल्ली
    -ड्राईवर- जोगिन्द्र सिंह(50)निवासी गांव समकोट जिला कांगड़ा(हि.प्र)
    -कंडक्टर - मान सिंह(51)निवासी पठानकोट
    -प्रेम कुमार(50) व सुमित कुमार(31) निवासी गांव अवांखा दीनानगर
    -अंग्रेज सिंह(26)निवासी गांव मंडोह बनीखेत,िहमाचल
    -नीलम(42)निवासी फोलगन चम्बा
    -सुमन(40) व -मोनिका(19) निवासी गांव साल चम्बा
    -------
    अन्य घायल
    कर्ण गुप्ता(18) आदमपुर, जालंधर
    कनिका गुप्ता(32)आदमपुर
    संजीव गुप्ता(36)आदमपुर
    गौरव शर्मा(20)निवासी गांव देरा
    मोनिका (26)निवासी चम्बा
    गणेश ठाकुर(20)निवासी चम्बा
    प्रेम कुकरेजा(50)
    रेनू कुकरेजा(47)
    निवासी फरीदाबाद
    संजलम बा(47) निवासी नेपाल
    योग राज(50)निवासी चम्बा(हि.प्र)
    विनोद कुमार(35)निवासी चम्बा(हि.प्र)
    अनु(20)निवासी चम्बा
    तसेरिंग(57)निवासी डल्हौजी
    सोनिया देवी(23) निवासी गांव किलपुर(नरोट जैमल सिंह)
    रजिन्द्र कुमार(50) निवासी बालूचक्क
    मोहिन्द्र सिंह(36)चोंग चम्बा

    यह भी पढ़ें: रात को पड़ोसी महिला के घर में घुसकर युवक ने किया दुष्कर्म