Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यसभा चुनाव : आनंद ने लिखी चिट्ठी, चंद्रा को सांसद की शपथ न दिलाएं

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Wed, 29 Jun 2016 04:16 PM (IST)

    राज्यसभा चुनाव में स्याही कांड को लेकर आरके आनंद ने राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को चिट्ठी लिखकर सुभाष चंद्रा को सांसद के तौर पर शपथ न दिलानेे की मांग की है।

    चंडीगढ़ [वेब डेस्क]। राज्यसभा चुनाव में धांधली का मामला अभी शांत होता नजर नहीं आ रहा है। आरके आनंद ने सुभाष चंद्रा के खिलाफ राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने चंद्रा को सांसद की शपथ ना दिलवाने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरके आनंद ने चिट्ठी में कहा है कि मामला चुनाव आयोग के पास विचाराधीन है। इसीलिए जब तक मामले में कोई फैसला ना आ जाए उपराष्ट्रपति सुभाष चंद्रा को राज्यसभा सांसद की शपथ ना दिलवाएं।

    पढ़ें : राज्यसभा चुनाव :चंद्रा और उनके वकील ने चुनाव अधिकारी से की 26 बार बात

    दरअसल, राज्यसभा चुनाव में पेन बदले जाने के चलते 13 वोट रद्द हो गए थे। इसी कारण चुनाव में बाजी उलट गई और आनंद की जगह चंद्रा चुनाव जीत गए।

    फिलहाल इस मामले में आरके आनंद ने चुनाव आयोग में धांधली की शिकायत दे रखी है। मामला फिलहाल विचाराधीन हैै। इस पर अंतिम फैसला केंद्रीय चुनाव आयोग को करना है।

    हरियाणा की राजनीति हलचल की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें