डेरा मामले में कार्यवाहक चीफ जस्टिस की हरियाणा-पंजाब के एजी से चर्चा
डेरा प्रमुख मामले में कल आने वाले फैसले के मद्देनजर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने चर्चा के लिए हरियाणा व पंजाब के एडवोकेट जनरल को अपने पास बुलाया है।
जेएनएन, चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर लगे साध्वी यौनशोषण के आरोपों पर कल पंचकूला सीबीआइ कोर्ट ने फैसला सुनाना है। इसको लेकर पंजाब-हरियाणा में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। इस बीच, वीरवार सुबह पंजाब एवं हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एसएस सरों ने हरियाणा व पंजाब के एडवोकेट जनरल को अपने चैंबर में बुलाया है।
बता दें, हाई कोर्ट सुरक्षा कमेटी के चेयरमैन जस्टिस टीपीएस मान व पंचकूला की प्रशासनिक जज जय श्री ठाकुर ने सीबीआइ कोर्ट कॉप्लेक्स का मुआयना किया था। सूत्रों के मुताबिक कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए सीबीआइ कोर्ट को या तो एक दिन के लिए कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है या फिर फैसले को कुछ दिन और सुरक्षित रखा जा सकता है। हालांकि यह बातें अभी सिर्फ चर्चाएं हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि सरकारी स्तर पर इसके पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।