Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगड़े की दौड़ में नहीं, पिछड़े के लिए लगा रहे जोर : सैनी

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2016 07:10 PM (IST)

    सांसद सैनी ने आरक्षण की मांग कर रहे जाटों पर एक बार फिर तंज कसा। उन्होंने कहा कि लोग अगड़ा बनने के लिए दौड़ते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो पिछड़ा बनने के लिए इतना जोर लगा रहे हैं।

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र । सांसद राजकुमार सैनी ने जाट आरक्षण आंदोलन के खिलाफ फिर से तीखे तेवर अपना लिए हैं। उन्होंने कहा कि धरने पर बैठने वाले जो लोग न्याय की बात करते हैं, वे न तो सरकार की बात मानते हैं, न न्यायालय की और न ही कानून की। लोग अगड़ा बनने के लिए दौड़ते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो पिछड़ा बनने के लिए इतना जोर लगा रहे हैं। सांसद सैनी रविवार को श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के कार्यक्रम को संबोधित रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढें ः राज्यसभा वोटिंग कांड के बाद हरियाणा कांग्रेस प्रभारी की छुट्टी, कमलनाथ को प्रभार

    उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री पंडित भगवद दयाल शर्मा ने अपने शासनकाल में केवल अपने ही समाज के लोगों के हितों को देखा। वे सभी जातियों को साथ लेकर चले, लेकिन पिछले पांच मुख्यमंत्रियों ने तो हद कर दी। उन्हें तो अपनों के सिवाय और कोई दिखाई ही नहीं दिए। पिछले दिनों जो हरियाणा का हश्र हुआ वह दुखद है। ऊपर बैठे कुछ लोगों के इशारे पर मिल्ट्री को तैनात कराके भी हरियाणा को जला दिया गया। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या भविष्य में भी वे हरियाणा का यही हश्र देखना चाहते हैं, अगर नहीं तो सभी जातियों को एक साथ आगे ले जाने की उनकी लड़ाई में साथ दें। किसी एक जाति को आरक्षण क्यों दिया जाए, अगर आरक्षण देना है तो सभी जातियों को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए।

    आरक्षण देने को लेकर सरकार की नीयत में खोट
    हरियाणा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने जाट आरक्षण पर अंतरिम रोक के बाद भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। चौटाला ने कहा कि जाटों समेत छह जातियों को आरक्षण देने के मामले में सरकार की नीयत में शुरू से ही खोट था। इसीलिए आरक्षण का मामला अदालत में अटका हुआ है। चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अभय सिंह चौटाला ने कहा कि सरकार अगर विधानसभा से पारित आरक्षण बिल पर तुरंत राज्यपाल की मुहर लगवाकर उसे संसद में 9वें अनुच्छेद में शामिल करवा देती तो मामला अदालती प्रकिया से बाहर हो जाता। चौटाला ने कहा कि महम की रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दिया गया बयान लोगों को उकसाने वाला है। महम में सीएम ने कहा था कि अगर कोई अकड़ दिखाएगा तो हमारे पास फोर्स है हम निपटना जानते हैं । यह उत्तेजना पैदा करने और टकराव को बढ़ाने वाला बयान है।