उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर मिलेगा पंखा व एलईडी ट्यूब
जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र : बिजली निगम अब उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर पंखे व एलईडी ट्यूब मु
जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र :
बिजली निगम अब उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर पंखे व एलईडी ट्यूब मुहैया कराएगा। इसके लिए बिजली निगम ने बृहस्पतिवार को निगम के उपमंडल अधिकारी कार्यालय नंबर दो में विधिवत रूप से शुरुआत की। बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता जेके कांबोज ने उपभोक्ताओं को पंखे व एलईडी ट्यूब वितरित कर इस अनूठी योजना का शुभारंभ किया। उजाला योजना तहत इस योजना से बिजली उपभोक्ताओं को और सस्ती दर पर पंखे मुहैया होंगे, वहीं इसकी खपत से उपभोक्ताओं के बिल में भी कमी आएगी। बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता जेके कांबोज ने योजना की शुरुआत करने के बाद बताया कि यह योजना बिजली उपभोक्ताओं के लिए काफी फायदेमंद साबित रहेगी। एनर्जी एफिशियंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा शुरु की गई योजना के तहत उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर ऊर्जा कुशल पंखे व एलईडी ट्यूब दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एक पंखे की कीमत 1150 रुपये होगी, जबकि एक एलइडी की कीमत 230 रुपये होगी। 50 वॉट के पंखे की उपभोक्ताओं को दो साल की तकनीकी वारंटी दी जाएगी, जबकि 20 वॉट की एलईडी टयूब की वारंटी तीन साल होगी। उन्होंने बताया कि सोमवार से सभी बिजली निगम के डिविजन कार्यालयों में वितरण केंद्रों से उपभोक्ता एक आइडी पर दो ऊर्जा कुशल पंखे खरीद कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उजाला योजना के अंतर्गत प्रत्येक उपभोक्ता अग्रिम लागत पर नौ वॉट के एलईडी बल्व को 65 रुपये में खरीद सकते हैं। योजना की शुरुआत में उपभोक्ताओं को एलइडी बल्व 75 रुपये में मुहैया कराया गया था, जिसकी कीमत अब 10 रुपये प्रति बल्व घटाई गई है। इस योजना से बिजली की बचत तो होगी साथ ही उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों में भी किफायती दरों पर कमी आएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उठाकर उपभोक्ता बिजली और पैसे दोनों ही बचा सकते हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे बिजली व पैसे की बचत के लिए ऊर्जा कुशल पंखे व एलइडी ट्यूब व बल्व का प्रयोग करें।
इस मौके पर ईईएसएल कंपनी के सहायक प्रबंधक मुकेश राय ने विस्तार से इस योजना से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर बिजली निगम के उपमंडल अधिकारी रणबीर देशवाल, रोहित सिसोदिया व एसडीसी श्याम लाल शर्मा आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।