खादी में बरकरार मोदी जैकेट का जादू
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : लुप्त हो रही खादी को नया जीवन देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :
लुप्त हो रही खादी को नया जीवन देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जैकेट का जादू आज भी बरकरार है। मोदी जैकेट का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। गीता जयंती क्राफ्ट मेले में खादी के स्टाल पर मोदी जैकेट को ही युवा खास तवज्जो दे रहे हैं। युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग भी मोदी जैकेट के पूरे दीवाने हैं।
खादी ग्रामोद्योग संघ मिर्जापुर सचिव सतपाल सैनी बताते हैं कि मोदी जैकेट के साथ-साथ युवा मोदी कोट, डिब्बी वाली बास्केट को भी पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं मोदी कुत्र्ता-पजायमा को भी युवा पूरी तहरीज दे रहे हैं। बुजुर्ग भी खादी उत्पादों को खरीदने में पूरी दिचलस्पी दिखा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मोदी के दाम भी काफी वाजिब हैं, इसके कारण भी मोदी जैकेट की बिक्री अच्छी खासी है। उन्होंने बताया कि मिर्जापुर खादी केंद्र में अधिक डिमांड होने के कारण वे आर्डरों की पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। बहरहाल अभी सर्दी के ब्लेजर भी युवाओं को पसंद आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही वे ई-कामर्स के साथ जुड़ जाएंगे। ई-कामर्स से जुड़ने के बाद खादी उत्पाद की डिमांड ओर अधिक बढ़ जाएगी। थर्ड गेट पर खोले गए खादी सेल काउंटर भी ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ रहती है।
ये उत्पाद हैं अहम
खादी ग्रामोद्योग संघ मिर्जापुर सचिव सतपाल सैनी ने बताया कि गीता जयंती क्राफ्ट मेले में मोदी जैकेट के अलावा लेडीज बास्केट, लेडीज कोट, जेंट्स बास्केट, हॉफ एवं फुल जरकन, खादी, कुर्ता-पजायमा, रेशम की साड़ी, सिल्क साड़ी व शाल सहित खादी के अन्य उत्पादक हैं जो हस्त निर्मित हैं, जिन्हें पर्यटक खूब पसंद कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।