जीजा पर अाया दिल तो महिला ने कर दिया पति का कत्ल
हवस में अंधी एक महिला ने अपने पति की ही हत्या कर दी। महिला के अपने जीजा के साथ अवैध संबंध थे। उसे लगा की कहीं उसका पति इन संबंधों के आड़े ना आए।

जागरण संवाददाता, करनाल। हवस में अंधी एक महिला ने अपने पति की ही हत्या कर दी। महिला के अपने जीजा के साथ अवैध संबंध थे। उसे लगा की कहीं उसका पति इन संबंधों के आड़े ना आए। यह सनसनीखेज वारादात करनाल के कटाबाग की है।
युवक पम्मी का शव 11 जून को सेक्टर चार ग्रीन बेल्ट के समीप डिवाइडर पर पम्मी का शव मिला था। गर्दन पर तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई थी। एसपी पंकज नैन ने बताया कि रजनी ने अपने जीजा बिट्टू और उसके एक साथी रामबहादुर के साथ मिलकर अपने पति पम्मी की हत्या की।
पढ़ें : हवस में पागल युवक ने पहले मां की अस्मत लूट हत्या की, फिर बेटी को बनाया शिकार
एसपी के अनुसार पम्मी शराब पीने का आदी था। उसकी पत्नी रजनी उससे परेशान रहती थी। इसी बीच रजनी के अपने लाडवा निवासी अपने जीजा बिट्टू के साथ अवैध संबंध बन गए। इसके बाद रजनी ने जीजा बिट्टू के साथ मिलकर अपने पति पम्मी को रास्ते से हटाने की योजना बना ली।
योजना के अनुसार उसने 10 जून को बिट्टू अपने साथी राम बहादुर के साथ करनाल पहुंचा। पहले दोनों ने पम्मी के साथ शराब पी और उसके बाद बाइक से सेक्टर चार में ले जाकर उस्तरे से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी थी। नैन ने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने के आरोप में मृतक की पत्नी रजनी, जीजा बिट्टू व राम बहादुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।