मकान में चोरी करते दो काबू, एक नकदी व जेवर लेकर फरार
संवाद सूत्र, जुंडला : पुराने गुरुद्वारा के पास मकान में बीती रात चोरी की घटना सामने आई है।
संवाद सूत्र, जुंडला : पुराने गुरुद्वारा के पास मकान में बीती रात चोरी की घटना सामने आई है। दो चोरों को मौके पर काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। एक चोर लाखों रुपये का सामान व नकदी लेकर भाग गया।
मकान मालिक दीपक शर्मा ने बताया कि वह देर रात कस्बे में ही रहने वाले अपने मामा के घर आयोजित पार्टी में खाना खाने गए थे। लौटकर वापस आए तो घर के सामने मोटर साईकिल के साथ एक अज्ञात व्यक्ति दिखाई दिया। घर में घुसे दो चोरों ने रॉड से हमला करने का प्रयास किया तो मकान मालिक ने शोर मचा दिया। ग्रामीणों ने शोर सुनने के बाद चारों तरफ से घेराबंदी करके घर में घूसे दो चोरों को काबू करके जुंडला पुलिस के हवाले कर दिया। दीपक शर्मा ने बताया कि एक चोर 45 हजार रुपये की विदेशी करंसी, तीन तोले सोने के जेवर व पांच हजार रुपये नकद चोरी करके फरार हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जुंडला पुलिस चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही मामले को ट्रेस कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।