Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मकान में चोरी करते दो काबू, एक नकदी व जेवर लेकर फरार

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 10 Mar 2017 01:51 AM (IST)

    संवाद सूत्र, जुंडला : पुराने गुरुद्वारा के पास मकान में बीती रात चोरी की घटना सामने आई है।

    मकान में चोरी करते दो काबू, एक नकदी व जेवर लेकर फरार

    संवाद सूत्र, जुंडला : पुराने गुरुद्वारा के पास मकान में बीती रात चोरी की घटना सामने आई है। दो चोरों को मौके पर काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। एक चोर लाखों रुपये का सामान व नकदी लेकर भाग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकान मालिक दीपक शर्मा ने बताया कि वह देर रात कस्बे में ही रहने वाले अपने मामा के घर आयोजित पार्टी में खाना खाने गए थे। लौटकर वापस आए तो घर के सामने मोटर साईकिल के साथ एक अज्ञात व्यक्ति दिखाई दिया। घर में घुसे दो चोरों ने रॉड से हमला करने का प्रयास किया तो मकान मालिक ने शोर मचा दिया। ग्रामीणों ने शोर सुनने के बाद चारों तरफ से घेराबंदी करके घर में घूसे दो चोरों को काबू करके जुंडला पुलिस के हवाले कर दिया। दीपक शर्मा ने बताया कि एक चोर 45 हजार रुपये की विदेशी करंसी, तीन तोले सोने के जेवर व पांच हजार रुपये नकद चोरी करके फरार हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जुंडला पुलिस चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही मामले को ट्रेस कर लिया जाएगा।