Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी से हटाए गए कर्मचारियों का धरना 12वें दिन भी जारी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 19 Aug 2016 07:25 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, करनाल : हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर कल्पना चा

    जागरण संवाददाता, करनाल : हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर कल्पना चावला मेडिकल कालेज से कच्चे कर्मचारियों को नौकरी से हटाए जाने के विरोध में लगातार 12वें दिन निदेशक कल्पना चावला मेडिकल कालेज के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासन से कर्मचारियों को वापस नौकरी पर लेने की अपील की। यूनियन के जिला अध्यक्ष देवी चंद व सचिव रिषीपाल, कोषाध्यक्ष शिव कुमार ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि निदेशक व ठेकेदार मिलकर श्रम कानूनों का खुले आम उल्लंघन कर रहे हैं। ठेकेदार किसी राजनैतिक व्यक्ति के साथ मिले हुए हैं। उनका भय दिखाकर निदेशक को अपने प्रभाव में रखकर 20 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया, जिससे कर्मचारियों में गहरा रोष है। उन्होंने बताया कि एक ओर सरकार स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत का नारा दे रही है वहीं उंचे ओहदे पर कल्पना चावला मेडिकल कालेज में बैठे उच्च अधिकारी प्राइवेट ठेकेदारों से सांठ-गांठ करके सफाई का कार्य करने वाले कर्मचारियों को नौकरी से हटा कर सरकार की स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत की नीति को पलीता लगा रहे हैं। उन्होंने सरकार की नीति के विरूद्ध कार्य करने वाले निदेशक के खिलाफ कार्यवाही करने व नौकरी से हटाए गए सभी कर्मचारियों को वापस नौकरी पर लेने की मांग सरकार से की है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला करनाल के प्रधान ओमप्रकाश सिहमार, सचिव कृष्ण शर्मा, संगठन सचिव साहब ¨सह ने आंदोलनरत कर्मचारियों का समर्थन करते हुए निदेशक से अपील की है कि वह हठधर्मिता छोड़ कर सभी कर्मचारियों को वापस नौकरी पर लें अन्यथा संघ भी पूर्ण रूप से आंदोलन में शामिल होगा। प्रदर्शनकारियों को सुनीता, सरोज, कांता, ज्योति, पुष्पा राजबीर, रीना, पूजा, निर्मला, सुशील गुर्जर, सतपाल सैनी, जगतार ¨सह, जयपाल, मनोज, रवि व अनिल सैनी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें