चेरी टमाटर मुनाफे का सौदा
संवाद सहयोगी, घरौंडा : पोली हाउस में लगाए जाने वाले हाईब्रिड ओले चेरी टमाटर से किसान अच्छा मुनाफा कम

संवाद सहयोगी, घरौंडा : पोली हाउस में लगाए जाने वाले हाईब्रिड ओले चेरी टमाटर से किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। दिल्ली के होटलों में चेरी टमाटर की अच्छी खासी डिमाड है। किसान चेरी टमाटर की खेती से लाखों रुपये की आमदनी कर सकते है। इसकी खेती पर खर्चा भी कोई ज्यादा नहीं होता। सामान्य टमाटर की तुलना में चेरी टमाटर की पैदावार ज्यादा होती है।
सब्जी उत्कृष्टता केंद्र के प्रोजेक्ट हेड एवं सब्जी विशेषज्ञ डॉ. रघुबीर सिंह ने कहा कि अगस्त-सितंबर माह में पोली हाउस में लगाए जाने वाले इन टमाटरों के प्रति एकड़ में 12 हजार पौधे लगाए जा सकते हैं। प्रत्येक पौधा करीब पांच से छह किलो तक टमाटर देता है। जिससे करीब साढ़े चार सौ क्विंटल तक चेरी टमाटर पैदा होता है। चेरी टमाटर करीब 50 से 150 रुपये प्रति किलो तक बिकता है। इस फसल को 10 महीने तक लिया जा सकता है। इसकी पौध हाईटेक ग्रीन हाउस में तैयार की जाती है और किसानो को प्रोडक्शन कॉस्ट पर उपलब्ध करवाई जाती है। चेरी टमाटर की पैदावार काफी अच्छी होती है। क्योंकि पोली हाउस में मौसम की मार और हानिकारक कीटों से फसल बची रहती है। यदि किसान दिल्ली के अंदर चेरी टमाटर को बेचता है तो एक साल की आमदनी औसतन 20 लाख हो सकती है। इसके खर्च को अलग किया जाए तो अन्य फसलों की तुलना में आमदनी ज्यादा ही रहती है। किसान अपने खेतों में विभिन्न रगों की शिमला मिर्च, बिना बीज के खीरे, टमाटर, चेरी टमाटर जैसी फसलों को पोली हाउस में लगाकर खुले में होने वाली फसलों की अपेक्षा तीन गुना तक अधिक लाभ कमा रहे है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।