Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करवाचौथ के दिन पत्नी ने कमरा किया बंद और फिर तोड़ दिया रिश्तों का बंधन

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 22 Oct 2016 08:29 AM (IST)

    करवाचौथ के दिन पत्नी अपने पति से इस कदर खफा हो गई कि उसने उस पर तेल छिड़क कर आ लगा दी। पति अस्पताल में भर्ती है।

    जेएनएन, पिल्लूखेड़ा (जींद)। एक महिला करवाचौथ के दिन अपने पति से इस कदर खफा हो गई कि उसने पति से रिश्तों से सारे बंधन तोड़ दिए। पत्नी ने उस पर तेल छिड़ककर आग लगा दी और फिर खुद ही उसे इलाज के लिए पीजीआइ रोहतक भी ले गई। बाद में महिला फरार हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिल्लूखेड़ा कस्बे के राजेंद्र और उसकी पत्नी सुनीता के बीच अक्सर कहासुनी रहती थी। दोनों के बीच बुधवार रात को भी किसी बात को लेकर तकरार हो गई। इस पर सुनीता ने घर का दरवाजा बंद कर उसे आग लगा दी। इस घटना में राजेंद्र गंभीर रूप से झुलस गया।

    बाद में उसे पीजीआइ रोहतक में दाखिल करवाया गया है। आग लगाने के बाद सुनीता ने ही अपने पति को अस्पताल पहुंचाया और उसके बाद से वह फरार है। जांच अधिकारी सत्यवान ने बताया कि राजेंद्र की शिकायत पर उसकी पत्नी सुनीता के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।