Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी इमरजेंसी सेवाओं के लिए डायल करें 112

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 23 Apr 2017 11:33 AM (IST)

    हरियाणा पुलिस पायलट प्रोजेक्ट के तौर इमरजेंसी सेवा शुरू कर रही है। जल्द ही इसका एक कॉमन नंबर होगा। पंचकूला में पुलिस हेडक्वार्टर में इसका कंट्रोल रूम होगा।

    सभी इमरजेंसी सेवाओं के लिए डायल करें 112

    जेएऩएन, जींद। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब प्रदेश में सभी इमरजेंसी सेवाओं के लिए जल्द ही एक कॉमन नंबर 112 शुरू होगा। हरियाणा पुलिस पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे शुरू करने जा रही है। यह जानकारी आइजी लॉ एंड आर्डर अरशिन्द्र सिंह चावला ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि इसके तहत फायर ब्रिगेड, पुलिस, एंबुलेंस सहित सभी आपातकाल सेवाओं के लिए अलग-अलग नंबर डायल करने के बजाय 112 नंबर मिलाना होगा। पंचकूला में पुलिस हेडक्वार्टर में इसका कंट्रोल रूम होगा। उन्होंने बताया कि 112 नंबर डायल करते ही हेडक्वार्टर से तुरंत संबंधित विभाग के पास इसका मैसेज जाएगा। मैसेज पर सूचना, तारीख, समय अंकित हो जाएगा।

    इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इसमें संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय हो जाएगी। कोई कर्मचारी यह नहीं कह सकेगा कि उसे सूचना नहीं मिली थी। क्योंकि अभी तक लोगों की यह शिकायत रहती है कि सूचना देने के एक घंटे बाद पुलिस पहुंची। मैसेज मिलते ही पुलिस को घटनास्थल पर जाकर रिपोर्ट करनी होगी।

    यह भी पढ़ें: बेटे ने कहा, मर जाने दो तो बेटियों ने उठाई मां की अर्थी