Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हरियाणवी एलबम की शूटिंग पूरी

    By Edited By:
    Updated: Mon, 18 Feb 2013 06:26 PM (IST)

    संवाद सूत्र, नरवाना :

    नरवाना में खनौरी रोड़ स्थित एनआरआइ होटल में हरियाणवी एलबम घनै दिना त रूसी बैठी बोलण का कै लैगी की शूटिग पूरी की गई। एलबम के गायक सुरेन्द्र रोमियो व विडियो डायरेक्टर कुकी भाई हथो ने बताया कि इस एलबम के गीत लेखक कुलबीर दनौदा ने लिखे है जबकि एलबम में संगीत बालाजी स्टुडियो ने दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायरेक्टर कुकी हथो ने बताया कि एलबम में कुल 8 गीत है जो हरियाणवी संस्कृति से जुड़े है। इस एलबम का टाइटल गीत घनै दिना त रूसी बैठी बोलण का कै लैगी काफी लोकप्रिय हो चुका है। उन्होंने बताया कि आज हरियाणा के गायक पंजाबी गायको से कम नहीं है। हरियाणवी फिल्मों के हिट होने से विडियो कम्पनियों द्वारा फिल्मों का बजट भी बढाया जाने लगा है। आज हरियाणा की बोली बॉलीवुड में भी काफी लोकप्रिय होने लगी है। इस एलबम में चंडीगढ की कलाकार अमन, बठिडा की जैसिका तथा मिस हिमाचल ज्योति ने भी काम किया है।

    गौरतलब है कि हरियाणा में कुकी भाई हथो ने सर्वाधिक एलबमों में काम किया है। उन्होंने हरियाणा के अलावा राजस्थानी, भोजपुरी, पंजाबी एलबमों में भी काम किया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर