Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात 'स' से मोदी ने दिया मंत्र

    By Edited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2016 01:01 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, झज्जार : भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्

    जागरण संवाददाता, झज्जार :

    भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए सप्त 'स' से भाजपा हरियाणा में आमजन तक पहुंचकर पार्टी की नीतियों व कायरें को पहुंचाएगी। हरियाण के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ जो इलाहाबाद में चल रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग ले रहे हैं, ने वहा से भेजे अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री ने जो सूत्र दिया है उसे प्रचारित प्रसारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्र की नीति का भ्रष्टाचार को जीरो टॉलरेंस पर लाने की नीति का अनुसरण किया जा रहा है। जिसका प्रधानमंत्री स्वयं जिक्त्र कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इलाहाबाद में जो सप्त 'स' का सूत्र दिया है वह देश भर में कारगर साबित होगा। धनखड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री सूत्र के तहत सेवाभाव, संतुलन, संयम, समन्वय, सकारात्मक, संवेदना व संवाद को लेकर गंभीरता से कार्य किया जाएगा। भाजपा की सोच देश के प्रति समर्पित रही है और इसी के चलते सात 'स' का यह सूत्र और भी अधिक कारगर साबित होगा। धनखड़ ने कहा कि बैठक में राष्ट्रीय नेताओं से काफी कुछ सीखने को मिला है जिसका अनुभव उन्हें हरियाणा में काम आएगा। धनखड़ ने कहा कि भाजपा की सरकार देश में जिस प्रकार जनहित के काम कर रही है। उससे साबित होता है कि देश की जनता के लिए उसके कल्याण के लिए काग्रेस ने कभी नहीं सोचा। उन्होंने हरियाणा का जिक्त्र करते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में इसी सोच के साथ काम किया जा रहा है, ताकि हरियाणा को प्रगति के पथ पर आगे ले जाया जा सके। धनखड़ ने कहा कि केंद्र सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर हरियाणा में सरकार के प्रतिनिधि सेवाभाव, संतुलन, संयम, समन्वय, सकारात्मक, संवेदना व संवाद के साथ काम कर रहे हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम भी आ रहे हैं।