Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ट्रेन सुविधा के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा पत्र

    By Edited By:
    Updated: Sun, 17 Nov 2013 06:34 PM (IST)

    जागरण संवाद केंद्र, बहादुरगढ़

    सर्दी के मौसम में ट्रेनों का आवागमन प्रभावित न हो, इसके लिए दैनिक यात्री संघ ने रेलवे को पत्र लिखकर कई मागे उठाई है। साथ ही कई सुझाव भी दिए है। संघ का तर्क है कि रेलवे की ओर से यात्रियों की माग के अनुरूप कदम उठाया जाता है तो उससे सर्दियों के मौसम में तो ट्रेन यातायात प्रभावित होता है। इससे बचा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे बोर्ड को लिखे पत्र में दैनिक यात्रा संघ के प्रवक्ता सतपाल हाडा ने बताया कि धुंध के कारण नवंबर माह से फरवरी तक गाड़ी संख्या 54641 दिल्ली-फिरोजपुर सवारी गाड़ी व गाड़ी संख्या 14723 कालिंदी एक्सप्रेस को बंद कर दिया जाता है। गाड़ी संख्या 13007-13008 उधान आभा एक्सप्रेस को भी बंद कर दिया जाता है। जबकि दिल्ली-रोहतक-भिवानी-जींद के लिए सुबह फिरोजपुर पैसेंजर 54641 तथा कालिंदी एक्सप्रेस अति महत्वपूर्ण गाड़िया है तथा रोहतक से नई दिल्ली के बीच 14086 सिरसा एक्सप्रेस दैनिक रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण है। धुंध के दौरान सिरसा एक्सप्रेस को सिरसा के बजाय भिवानी जंक्शन से चलाया जाए ताकि ये गाड़िया समय से नई दिल्ली स्टेशन पहुच सके। गाड़ी संख्या 54641 दिल्ली-फिरोजपुर पैसेंजर को बंद न किया जाए क्योंकि सैकड़ों रेल यात्रियों के लिए मात्र ही ट्रेन संख्या 54005 दिल्ली-रोहतक-भिवानी-पैसेंजर दिल्ली से प्रस्थान का समय 4:30, गाड़ी संख्या 54641 दिल्ली-फिरोजपुर गाड़ी दिल्ली से प्रस्थान का समय 7:10 व उसके पश्चात गाड़ी संख्या 64911 दिल्ली-रोहतक सवारी गाड़ी दिल्ली से प्रस्थान समय 9:30 बजे है। यदि गाड़ी संख्या 54641 को बंद किया जाता है तो दैनिक रेल यात्रियों के लिए दिल्ली से 4:30 बजे के पश्चात 9:30 बजे ही गाड़ी उपलब्ध होगी। यानी दिल्ली से बहादुरगढ़, सापला व रोहतक के लिए पाच घटे तक कोई भी सवारी गाड़ी उपलब्ध नहीं होगी। यदि गाड़ी संख्या 14723 कालिंदी एक्सप्रेस को भी बंद कर दिया जाता है तो स्थिति और भी गंभीर हो जाएगी।

    चैन पुलिंग के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई :

    यात्री संघ का कहना है कि बहादुरगढ़-रोहतक के बीच प्रतिदिन अवैध व अनावश्यक रूप से चैन पुल होती है। असामाजिक तत्व आसौदा, सापला व इस्माइला हाल्ट पर प्रत्येक एक्सप्रेस व सवारी गाड़ियों की चैन पुलिंग करते है। इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर