Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहू का आरोप, ससुर ब्लैकमेल कर करता रहा दुष्कर्म

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 15 May 2017 06:48 PM (IST)

    एक महिला ने अपने पति व ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला के मुताबिक उसके ससुर ने ब्लैकमेल कर उसे हवस का शिकार बनाया। पति भी उसका अप्राकृतिक यौन शोषण ...और पढ़ें

    Hero Image
    बहू का आरोप, ससुर ब्लैकमेल कर करता रहा दुष्कर्म

    जेएनएन, हिसार। शहर की एक पॉश कॉलोनी में रहने वाली महिला ने कैथल के सिविल लाइन थाने में ससुर व पति के खिलाफ दुष्कर्म, अप्राकृतिक यौन शोषण, ब्लैकमेल करने और धमकी देने पर जीरो एफआइआर दर्ज करवाई है। इस केस की फाइल हिसार सिविल लाइन थाना पुलिस को आगामी कार्रवाई के लिए भेजी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी शादी 31 मार्च 2016 को पॉश कॉलोनी में रहने वाले युवक से हुई थी। आरोप है कि पति ने उसे अपने विश्वास में लेकर उसकी  अश्लील तस्वीरें खींच ली थी। इसके बाद उसने यह कहना शुरू कर दिया कि तेरे में वह बात नहीं है। उसे चरित्रहीन बताया और बोला कि तेरा किसी लड़के के साथ चक्कर है।

    यह भी पढ़ेंः पिस्तौल के बल पर किया दुष्कर्म, फिर मंत्री का रिश्तेदार बता धमकाया

    महिला के मुताबिक उसने पति को समझाया भी कि आपको कोई गलतफहमी हुई है, लेकिन उसने नहीं सुनी। आरोप है कि यह बात उसके ससुर को पता लग गई। उसने बेटे से कहा कि उसकी अश्लील फोटो किसी को न दिखाए। कोई बात है तो बैठकर समाधान निकाल लेंगे।

    यह भी पढ़ें: एक और निर्भया: युवती से आठ घंटे तक की गई थी दरिंदगी, दो गिरफ्तार

    आरोप है कि उसके साथ पति व ससुर ने धोखा किया। उसकी फोटो को सार्वजनिक करने का डर बनाकर हवस का शिकार बनाने लगे। पति ने अप्राकृतिक यौन शोषण किया, जबकि ससुर ने उसे घर में अकेला पाकर कई बार दुष्कर्म किया। उन्हें कहा था कि पापा ऐसा न करें। इससे मेरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। वह अपने साथ हुई घटना से वह सदमे में थी, इसलिए किसी को कुछ नहीं बता पाई। अब हालत ठीक हुई है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।

    घर से निकाला था बाहर

    बता दें कि जब पीडि़त महिला तीन-चार माह की गर्भवती थी, तब उसके पति व ससुरालियों ने चरित्रहीन बताकर घर से बाहर निकाल दिया था। उसे घर में घुसने नहीं देते थे। पुलिस भी आकर चली जाती थी, लेकिन गेट नहीं खोलते थे। ऐसे में अपने हक के लिए वह दीवार फांदकर घर में घुसी तो उसके खिलाफ सेंधमारी का केस दर्ज करवाया था। जब पंचायतों, पुलिस के हस्तक्षेप व कोर्ट में मामला नहीं सुलझा तो महिला अपने मायके कैथल चली गई थी।

    एचएयू चौकी के एएसआइ ललित कुमार का कहना है कि मामले की जांच महिला अधिकारी को सौंपी गई है। कैथल में जीरो एफआइआर दर्ज हुई थी, जिसकी फाइल मिल गई है।

    यह भी पढ़ें: पिता ने सौतेली बेटी को दुष्कर्म के बाद बेच डाला