तीन युवक उठा लाए नाबालिग लड़की, फिर शादी के लिए करने लगे जबरदस्ती
तीन युवक पश्चिमी बंगाल से नाबालिग लड़की को ले आए। उनमें से एक युवक उससे जबरन शादी करने का प्रयास करने लगा। तीनों पर केस दर्ज कर दिया गया है।
जेएनएन, उकलाना (हिसार)। तीन युवक पश्चिमी बंगाल से एक नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर अपने साथ ले आए। इसके बाद एक युवक उससे जबरन शादी करने लगा। लड़की के मना करने पर उससे मारपीट की गई। किसी तरह लड़की वहां से भागी। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
नाबालिग लड़की के मुताबिक वह पश्चिमी बंगाल की रहने वाली है। छह दिन पहले गांव सुरेवाला में टायर पंक्चर की दुकान करने वाला बंसी लाल दो अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे बहला-फुसलाकर यहां लाया था। उक्त लोगों ने उसे अपने घर में बंधक बना लिया और जबरदस्ती शादी करवाने लगे।
लड़की ने बताया कि जब उसने इससे मना किया तो वह उससे मारपीट करने लगे और धमकी दी कि अगर शादी नहीं की तो उसे दो लाख रुपये में बेच देंगे। लड़की ने बताया कि मंगलवार सुबह वह शौच का बहाना बनाकर वहां से भाग गई।
एसएचओ संदीप कुमार ने बताया कि अनिल कुमार की शिकायत पर लड़की को बंधक बनाने व अन्य धाराओं के तहत बंसी लाल सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और लड़की के मजिस्ट्रेट के सामने बयान करवाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।