Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर चलाया जाच अभियान

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 May 2016 01:00 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, उकलाना : उकलाना रेलवे स्टेशन पर हिसार-लुधियाना मार्ग से गुजरने वाली रेलगाड़ियों के समय

    संवाद सहयोगी, उकलाना : उकलाना रेलवे स्टेशन पर हिसार-लुधियाना मार्ग से गुजरने वाली रेलगाड़ियों के समय आरपीएफ की ओर से जाच अभियान चलाया। आरपीएफ चौकी इंचार्ज एएसआइ जस¨मद्र ¨सह ने बताया कि केंद्र सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर रेलवे द्वारा सप्ताह का रेलवे हमसफर अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान रेलवे स्टेशन व रेलगाड़ी में बिकने वाले सामान की जाच की जा रही है और यात्रियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षित यात्रा है और यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न आए यह सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को यात्रा के समय बरते जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है ताकि उनके साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना न घटने पाए। इस मौके पर उनके साथ आरपीएफ हेड कांस्टेबल सतीश, कास्टेबल जोगेंद्र भी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें