एक दिवसीय मानव तस्करी विरोधी कार्यशाला का आयोजन
जागरण संवाददाता, हिसार : जिला पुलिस ने मानव तस्करी विरोधी कार्यशाला का जीओ मैस में किया। सोमवार को आ
जागरण संवाददाता, हिसार : जिला पुलिस ने मानव तस्करी विरोधी कार्यशाला का जीओ मैस में किया। सोमवार को आयोजित वर्कशॉप में हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राव मुख्य अतिथि थे। एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एसपी सतेन्द्र कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया।
इस मौके पर आईजी राव ने कहा कि मानव तस्करी जैसी कुरीति को खत्म करना पुलिस के प्रमुख कर्तव्यों में से एक है। हाल ही में हरियाणा में मानव तस्करी के कुछ मामले प्रकाश में आये है। जिनको पुलिस विभाग संवेदनशील तरीके से पीड़ितों की मदद करने के लिए लगातार तत्पर है। मानव तस्करी के सम्बन्ध में वर्श फरवरी 2013 से पूर्व आईपीसी में कोई प्रावधान नही था वर्ष 2013 में हुए संशोधन उपरान्त आईपीसी की धारा 370 व धारा 370 ए संशोधित करके मानव तस्करी के सम्बन्ध में पूर्ण व्याख्या की गई है। इस सम्बन्ध में पुलिस को संवेदनशील व उचित ज्ञान होना बहुत जरूरी है। उन्होने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि बंधुआ मजदूरी, बच्चों का अवैध व्यापार, अल्पायु में जबरन विवाह, बाल श्रम व वेश्यावृत्ति आदि कुरीती को खत्म करने में पुलिस का सहयोग करें।
कार्यशाला का संचालन शक्ति वाहिनी दिल्ली अध्यक्ष रविकान्त व उनकी सहयोगी टीम ने किया। उन्होंने मानव तस्करी के सम्बन्ध में भारतीय दंड संहिता व अन्य कानूनों पर विस्तारपूवर्क चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,पायल बंसल, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कामिनी मलिक ने भी अपने विचार रखे। कार्यशाला में
जिसमें मण्डल स्तर के सभी हिसार रेंज के पांचों जिलों से महिला-पुरुष अनुसंधान अधिकारी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।