Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गोला बारूद को लेकर चिंतित न हों, सरकार पूरी तरह से सक्षम'

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 23 Jul 2017 09:55 PM (IST)

    देश किसी भी स्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। चीन हो या पाकिस्तान सभी से भारत लड़ने के लिए सक्षम है।

    'गोला बारूद को लेकर चिंतित न हों, सरकार पूरी तरह से सक्षम'

    गुरुग्राम [जेएनएन]। केंद्रीय कानून, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा देश के लोगों को गोला-बारूद के भंडार को लेकर कैग की रपट से घबराने की जरूरत नहीं है। देश किसी भी स्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। चीन हो या पाकिस्तान सभी से भारत लड़ने के लिए सक्षम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविशंकर प्रसाद ने यह बात भोड़ाकलां स्थित ओम शांति रिट्रीट सेंटर में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा खुशी के लिए आंतरिक तकनीक विषय पर आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से बात में कही।

    उन्होंने बताया कि 'मेक इन इंडिया' के तहत मोबाइल एवं उनके पा‌र्ट्स बनाने की 72 कंपनियां भारत में आकर प्लांट लगाने जा रही हैं। इनसे देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। रविशंकर ने बताया कि सरकार डिजिटल इंडिया के तहत प्रयास कर रही है कि इंटरनेट से साधारण आदमी भी मजबूत हो।

    एक लाख पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा गया 

    प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2011 से 2014 तक केवल 358 किलोमीटर लंबी ऑप्टिकल केबल बिछाई गई जबकि भाजपा शासन के तीन वर्ष में 2,10,000 किलोमीटर लंबी केबल बिछाई गई है। सरकार एक लाख पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ चुकी है जबकि बाकी को जोड़ने का काम चल रहा है।

    इससे पहले उन्होंने ब्रह्माकुमारीज द्वारा डिजिटल लेन-देन जागरूकता अभियान के तहत एक एप का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर टीसीएस के उपाध्यक्ष तन्मय चक्रवर्ती, ओआरसी की निदेशिका आशा दीदी, बीके शिवानी, बीके यशवंत मौजूद रहे। 

    यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ की छात्रा के खत पर एक्शन में PM मोदी, राजघाट से हटाए 100 कर्मचारी

    यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर पाक और चीन के खिलाफ हो जाए 'सर्जिकल स्ट्राइक'