Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के बॉक्सरों के पंच का प्रदेश में बढ़ने लगा दबदबा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 04 Jul 2017 08:54 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: ताऊ देवीलाल स्टेडियम में चल रहे प्रथम हरियाणा टाइटल जूनियर बॉ¨क्सग चै ...और पढ़ें

    Hero Image
    शहर के बॉक्सरों के पंच का प्रदेश में बढ़ने लगा दबदबा

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम:

    ताऊ देवीलाल स्टेडियम में चल रहे प्रथम हरियाणा टाइटल जूनियर बॉ¨क्सग चैंपियनशिप में मुकाबले में मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले हुए। जिला बा¨क्सग एसोसिएशन के अध्यक्ष भीम ठाकरान ने बताया कि मंगलवार को लड़के व लड़कियों मुकाबले हुए हैं । जिसमें 44-46 किलोग्राम वर्ग में गुरुग्राम के मंयक ने जींद के भूपेंद्र को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 48 में गुरुग्राम के रमन ने करनाल के विकास को हराया और 50 में गुरुग्राम के निखिल को करनाल के रितिक ने 2-1 से हराया। 52 में सोनीपत के अंकित को भिवानी के युवराज ने 3-0 से हराया। 57 में फरीदाबाद के सिद्धार्थ ने भिवानी के अभिषेक को 2-1 से हराया। 64 में गुरुग्राम के मनीष ने भिवानी के विनीत को 2-1 से हराया। 75 में गुरुग्राम के मधुसूधन ने साई भिवानी के दीपक को 3-0 से हराया। प्लस 80 में फरीदाबाद के पुष्पेंद्र को साई भिवानी के मनीष ने 3-0 से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया। लड़कियों के 48 किलोग्राम गर्व के मुकाबले में रोहतक की संजीया ने फतेहाबाद की रीतू को 3-0 से हराया।50 में रोहतक की मिनाक्षी ने भिवानी की अंजुबाला को 3-0 से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया। ठाकरान ने कहा कि बुधवार को फाइनल मुकाबले खेले जाने हैं ओर सेमीफाइनल के बचे हुए मुकाबले उससे पहले कराए जांएगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा बा¨क्सग एसोसिएशन की तरफ से आयोजित इस प्रथम हरियाणा टाइटल जूनियर बा¨क्सग चैंपियनशिप में लड़के व लड़कियों के मुकाबले शामिल है। बा¨क्सग को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा बा¨क्सग एसोसिएशन ने हरियाणा टाइटल के नाम प्रतियोगिता शुरू की हुई है जो अलग अलग जिला में आयोजित की जा रही है। इसके बाद जो सभी मुकाबले में विजेता होगा, उन्हें अपने अपने वर्ग में हरियाणा टाइटल नाम को अवार्ड दिया जाएगा।