Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन रैली चैंपियनशिप में पहली उपविजेता बानी यादव

    By Edited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2016 08:46 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, गुड़गांव : गुड़गांव की बानी यादव ने एक बार फिर ड्राइ¨वग की दुनिया में अपना परचम लहराय

    जागरण संवाददाता, गुड़गांव : गुड़गांव की बानी यादव ने एक बार फिर ड्राइ¨वग की दुनिया में अपना परचम लहराया है। इंडियन रैली चैंपियनशिप की श्रृंखला में 17 और 18 सितंबर को आयोजित रैली डी नार्थ में बानी रनर अप रहीं। इस प्रतियोगिता के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई महिला पोडियम पर विजेता बन कर खड़ी हुई हो। इंडियन रैली चैंपियनशिप के अंतर्गत पूरे साल में पांच प्रतियोगिताएं होती हैं। इसमें पहली बार कोई महिला विजेता बनी है। इस तरह बानी ने भी एक इतिहास रचा है। इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों ही हिस्सा ले सकते हैं। गुड़गांव के सेक्टर 22 में रहने वाली बानी मानेसर के बाघनकी गांव की बहू हैं। सेवानिवृत मेजर हरि ¨सह यादव उनके ससुर हैं। प्रतियोगिता में गुड़गांव के साथ मानेसर, केएमपी हाईवे बाघनकी आदि को भी शामिल किया गया था। बाघनकी के लोगों ने बानी की इस सफलता पर खुशी व्यक्त की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवरऑल चैंपियनशिप अर्जुन राव ने प्राप्त की

    आइआरसी राउंड में पहला स्थान धीरेन्द्र और दूसरा स्थान बानी यादव ने प्राप्त किया। आइएनआरसी राउंड में पहला स्थान अर्जुन राव, दूसरा स्थान कामा कदुर और तीसरा स्थान गौरव गिल ने प्राप्त किया। जिप्सी कप में पहला स्थान ¨हमाशु अरोड़ा, दूसरा स्थान अमनप्रीत अहलूवालिया और तीसरा स्थान नवीन पाल यादव ने प्राप्त किया। जिप्सी कप में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले नवीन पाल यादव बानी यादव के देवर हैं।