Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 टन लाल चंदन बरामद

    By Edited By:
    Updated: Wed, 09 Sep 2015 08:35 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, गुड़गांव : दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम एवं गुड़गांव वन विभाग की टीम ने संयुक

    जागरण संवाददाता, गुड़गांव : दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम एवं गुड़गांव वन विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर बिलासपुर के नजदीक गांव पथरेड़ी स्थित एक वेयरहाउस से 21.63 टन लाल चंदन की लकड़ी बरामद की है। यहां से एक मशीन भी कब्जे में लिया है। पुलिस को देख वेयरहाउस संचालक मौके से फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिन पूर्व दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम द्वारा लाल चंदन की लकड़ियों से भरा एक ट्रक पकड़ा गया था। साथ ही ड्राइवर को भी काबू कर लिया गया था। पूछताछ में ड्राइवर ने कबूला कि वह बिलासपुर के नजदीक गांव पथरेड़ी स्थित एक वेयरहाउस से माल लेकर आता है। इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम एसआई लोकेंद्र के नेतृत्व में गुड़गांव पहुंची। टीम ने हरियाणा वन विकास निगम के महाप्रबंधक सुभाष यादव व अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही बिलासपुर थाना पुलिस का सहयोग लिया। मौके पर टीमों के पहुंचते ही जो लोग काम कर रहे थे वे फरार हो गए। वैसे ड्राइवर से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि राजेंद्र नाम का व्यक्ति लाल चंदन की लकड़ियों का कारोबार करता है। कुछ समय पहले डीएलएफ फेज एक में बरामद लाल चंदन लकड़ियों के मामले से भी राजेंद्र का नाम आया था। दिल्ली पुलिस ही नहीं, बल्कि वन विभाग की टीम भी राजेंद्र को ढूंढ निकालने में लगी हुई है। समाचार लिखे जाने तक राजेंद्र गिरफ्त से बाहर था।