Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहाबाद में स्‍कूल बस खेतों में पलटी, कई बच्‍चे घायल

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jul 2017 10:17 AM (IST)

    फतेहाबाद के गाव में डीएवी स्‍कूल की एक बस पलट गई। इससे कई बच्‍चे घायल हो गए।

    फतेहाबाद में स्‍कूल बस खेतों में पलटी, कई बच्‍चे घायल

    जेएनएन, फतेहाबाद। यहां बच्‍चों को ले जा रही डीएवी स्‍कूल की बस हादसे का शिकार हो गई। बस गांव बोसवाल के पास सड़क से उतर गई और खेतों में पलट गई। इससे कई बच्‍चे घायल हो गए। घायल बच्‍चों को अस्‍पताल ले जाया गया। किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है। बस में 23 बच्‍चे सवार थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि बृहस्‍पतिवार सुबह फतेहाबाद के डीएवी स्‍कूल की बस ग्रामीण क्षेत्र के बच्‍चों को स्‍कूल ले जा रही थी। बस गांव बोसवाल के पास पहुंची तो चालक ने आगे जा रही बाइक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस दौरान चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया। इससे बस सड़क के नीचे उतर गई और खेतों में पलट गई।

    फतेहाबाद के गांव में स्‍कूल बस के पलटने के बाद लगी लोगों की भीड़।

    हादसे के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और बस में फंसे बच्‍चाें को बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई। घायल बच्‍चों को अस्‍पताल ले जाया गया।किसी बच्‍चे को गंभीर चोट नही लगी थी और उनको प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया। बस चालक महेंद्र गंभीर रूप से घायल हुआ है। स्कूल बस गांव  बोसवाल से स्कूली बच्चे लेकर ढाणी जागर सिंह अयाल्की बच्चे लेने जा रही थी। बस मोटरसाइकिल को ओवरटेक करते समय  धान के खेत में पलट गई।

    comedy show banner
    comedy show banner