Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छुट्टे पैसों की जगह टॉफी दी तो कंडक्टर्स की खैर नहीं, होंगे सस्पेंड

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Wed, 13 Jul 2016 09:12 AM (IST)

    छुट्टे पैसे की बजाए टॉफी देने वाले कंडक्टर्स अब सस्पेंड होंगे। रोडवेज ने इस बारे में सख्ती दिखाई है और सभी को निर्देश जारी कर दिए हैं।

    चंडीगढ़, [वेब डेस्क]। हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रियों को छुट्टे पैसों की जगह टॉफी देने वाले परिचालकों की अब खैर नहीं। जो भी परिचालक (कंडक्टर) ऐसा करेगा उसे तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया जाएगा। फतेहाबाद में जीएम रोडवेज ने सभी परिचालकों को ये निर्देश दे दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएम ने बताया कि अगर कोई कंडक्टर पैसे की बजाए टॉफी देता है तो इसकी जानकारी परिवहन विभाग को दें।विभाग उस पर तुरंत कार्रवाई करेगा।

    पढ़ें : खेमका फिर निशाने पर : मनोहर सरकार ने भी थमाई चार्जशीट, समर्थन में आए विज

    जीएम ने कहा की उन्हें काफी समय से इस तरह की शिकायतें मिल रही थी की परिचालक यात्रियों को छुट्टे की जगह टॉफी थमा देते हैं।बता दें कि रोडवेज की बसों में अक्सर ऐसा होता है। वहीं, जब यात्री इस विरोध करते हैं तो कंडक्टर उन्हें भला बुरा भी कहते हैं।

    हरियाणा की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें